अलवर.शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 9 महीने से फरार चल रहा इनामी बदमाश को पकड़ा. पुलिस ने बदमाश के पास से हथियार भी बरामद किया. बदमाश पर अलवर जिले के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है. जिस पर हथियारों के दम कर धमकाने, लोगों से मारपीट कर पैसा वसूलने और एसटी-एससी एक्ट में कई मुकदमे दर्ज थे. पुलिस की डीएसटी, क्यूआरटी और साइक्लोन सेल की टीम ने बदमाश को अलवर से गिरफ्तार किया.
कोतवाली थानाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि रेवाड़ी हरियाणा के ग्राम माजरी कला निवासी प्रवीण गुर्जर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 1 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किये है. गिरफ्तार आरोपी पिछले करीब 16 साल से अलवर में रह रहा है. आरोपी पिछले करीब 9 महीने से फरार चल रहा था. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार दबिश भी दी लेकिन पुलिस को हर बार असफलता ही हाथ लगी.