अलवर.जिले की पुलिस की तरफ से लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. तेजस्विनी गौतम ने अलवर में अपने 14 दिनों के कार्यकाल के दौरान 7 नामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने एक हजार रुपये के इनामी बदमाश कल्लू उर्फ ईश्वर को एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. ये गौ तस्करी में वांछित चल रहा था और लंबे समय से फरार था.
अलवर पुलिस ने 14 दिनों में 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार इसके अलावा एमआईए थाना पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश मौसम उर्फ असलम को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. एमआईए थाना पुलिस ने दो हजार रुपये के इनामी बदमाश आजाद उर्फ काला को गिरफ्तार किया है. एमआईए थाना पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश अकील उर्फ का पुत्र पप्पू को एक बार बोल दो नाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-जयपुर: 950 ग्राम गांजा और 10 ग्राम स्मैक के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
वहीं, अरावली विहार थाना पुलिस ने दलित महिला का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी हरिकिशन उर्फ टीटू को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर 2500 रुपये का इनाम घोषित था. लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने 1000 रुपये के इनामी बदमाश गीला उर्फ सुमेर को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे. कठूमर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार 2500 रुपये के इनामी बदमाश विजयपाल मोटा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एमआईए थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए अज्जि उर्फ आदिल पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था. ये प्रदेश के बड़े बदमाशों में शामिल है.
पुलिस ने कहा कि इसके खिलाफ 17 एफआईआर दर्ज हैं. इसमें 14 भरतपुर के विभिन्न थानों में है. जबकि तीन एफआईआर अलवर के थानों में दर्ज हैं. इसके पास से एक देशी कट्टा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि ये लंबे समय से फरार चल रहा था. यह पहली बार गिरफ्तार हुआ है. लंबे समय से ये लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी में बड़ी कामयाबी मान रही है. इसके अलावा लगातार पुलिस की तरफ से आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी व गस्त की जा रही है.
पढ़ें-चूरूः केलों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी, पंजाब निवासी दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि पुलिस लगातार सक्रिय है. सभी जिम्मेदारियों को लगातार निभाया जा रहा है. फिर चाहे कोविड-19 का मामला हो. हर मोर्चे पर पुलिस लगातार डटी हुई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने उनको सबक सिखाने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक गिरफ्तार किए गए हैं. लंबे समय से फरार चल रहे थे. उनके खिलाफ कई तरह के मामले दर्ज हैं. ज्यादातर लोग जिला बदमाशों की सूची में शामिल हैं.