राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से सामान चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को अलवर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में चोरी करने वाले एक गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी किया हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है. चारों चोर भरतपुर जिले के रहने वाले हैं.

By

Published : Mar 6, 2021, 3:49 AM IST

alwar police,  theft in alwar
इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से सामान चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को अलवर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर.लक्ष्मणगढ़, कठूमर, गोविंदगढ़ सहित आसपास क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में चोरी करने वाले एक गैंग के 4 सदस्यों को अलवर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी किया हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि चारों चोर भरतपुर जिले के रहने वाले हैं. चोरी करने के बाद यह लोग आसानी से अपने क्षेत्र में चले जाते थे. चोरों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

पढ़ें:राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...

लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 3 फरवरी को भानु गुप्ता नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि मेरी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरों ने सामान चोरी कर लिया. चोर रात को शीशे के दरवाजे को तोड़कर अंदर आए व एलइडी टीवी दुकान में रखे 30 हजार रुपए सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने इस मामले में डालचंद उर्फ डालू निवासी सीकरी भरतपुर, मोहन सिंह निवासी सीकरी भरतपुर, खुर्शीद, आजाद निवासी सीकरी भरतपुर को गिरफ्तार किया है.

अलवर में 4 चोर गिरफ्तार

इस मामले में नरेश गुर्जर निवासी सीकरी फरार चल रहा है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि कठूमर में 3 दुकाने जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक एक दुकान मोटरसाइकिल पार्ट्स एक दुकान स्पेयर पार्ट्स से सामान चोरी किया था. इसके अलावा एक किराने की दुकान का ताला तोड़कर भी सामान चोरी किया था. इसके अलावा गोविंदगढ़ में एक कपड़े की दुकान एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान व एक परचून की दुकान से ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस गैंग के खिलाफ अलवर, भरतपुर में आसपास के कई जिलों में दर्जनों चोरी के मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया की पूछताछ में चोरों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले यह लोग ग्राहक बनकर दुकान की रेकी करते थे. उसके बाद रात को दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details