अलवर. ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद लोगों तक कपड़ा पहुंचाने के लिए रविवार को 'नेकी की दीवार' का उद्घाटन हुआ. एसएमडी चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने किया. विधायक ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का काम है. नेकी की दीवार के रूप में आज इसकी शुरुआत की गई है और जहां-जहां भी इसकी आवश्यकता होगी यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
जिन लोगों के घरों में अपना अनावश्यक सामान जैसे जूते, चप्पल, कपड़े जो किसी जरूरतमंद और गरीब के काम आ सके, उनको नेकी की दीवार तक पहुंचा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंडित जयसिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्दी के इस मौसम में असहाय एवं गरीबों की सेवा के लिए पुराने व नए कपड़े व अन्य सामान नेकी की दीवार पर देकर जा सकता है. अलवर शहर में यह पांच स्थानों पर कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें मंडी मोड, शिवाजी पार्क, अशोका टॉकीज सहित पांच जगह चिन्हित की गई है. इन स्थानों पर कपड़े इधर-उधर ना बिखरे व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें:आजादी के 74 साल बाद इस गांव में पहली बार पहुंची रोडवेज बस...ग्रामीणों ने बैंड बजाकर किया स्वागत