राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में 'नेकी की दीवार' का उद्घाटन, ठंड में गरीब-जरूरतमंदों को मिलेगी राहत

ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद लोगों तक कपड़ा पहुंचाने के लिए रविवार को 'नेकी की दीवार' का उद्घाटन किया गया. एसएमडी चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने किया.

नेकी की दीवार , गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद, alwar news
अलवर में 'नेकी की दीवार' का हुआ उद्घाटन.

By

Published : Nov 29, 2020, 7:25 PM IST

अलवर. ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद लोगों तक कपड़ा पहुंचाने के लिए रविवार को 'नेकी की दीवार' का उद्घाटन हुआ. एसएमडी चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने किया. विधायक ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का काम है. नेकी की दीवार के रूप में आज इसकी शुरुआत की गई है और जहां-जहां भी इसकी आवश्यकता होगी यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

अलवर में गरीब-जरूरतमंदों को मिलेगी राहत...

जिन लोगों के घरों में अपना अनावश्यक सामान जैसे जूते, चप्पल, कपड़े जो किसी जरूरतमंद और गरीब के काम आ सके, उनको नेकी की दीवार तक पहुंचा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंडित जयसिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्दी के इस मौसम में असहाय एवं गरीबों की सेवा के लिए पुराने व नए कपड़े व अन्य सामान नेकी की दीवार पर देकर जा सकता है. अलवर शहर में यह पांच स्थानों पर कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें मंडी मोड, शिवाजी पार्क, अशोका टॉकीज सहित पांच जगह चिन्हित की गई है. इन स्थानों पर कपड़े इधर-उधर ना बिखरे व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें:आजादी के 74 साल बाद इस गांव में पहली बार पहुंची रोडवेज बस...ग्रामीणों ने बैंड बजाकर किया स्वागत

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर...

अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात दिल्ली रोड आरके होटल के पास एक साइकिल सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल चौकी द्वारा शव को मोर्चरी में रखवाया. रविवार दोपहर बाद परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की हुई मौत....

यह भी पढ़ें:EXCLUSIVE : जयपुर में बेपर्दा हुई ODF की हकीकत...विधानसभा के पास खुले में शौच जाते कैमरे में कैद हुए लोग

शहर के एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक 54 वर्षीय खैराती लाल शर्मा निवासी दिवाकरी का रहने वाला था. वह एमआईए में रोटी का ढाबा चलाता था. मृतक खैराती लाल अपने रात को ढाबे को बंद करके साइकिल से अपने घर दिवाकरी लौट रहा था, तभी उसको दिल्ली रोड आरके होटल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details