अलवर.अलवर विमंदित बालिका प्रकरण (Alwar mentally retarded girl case) में राजस्थान की सियासत गरमाती जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी शनिवार को पीड़ित बालिका के घर (Bhanwar Jitendra Singh reached victim house) पहुंचे. उन्होंने पीड़िता की बहन और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इस दौरान हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी. रात दिन पुलिस इस केस पर काम कर रही है. सरकार ने सभी तंत्रों को इस मामले में लगा दिया है.
अलवर में 15 वर्षीय बालिका के साथ हुई घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बना गई है. अभी तक इस मामले में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह भी पीड़ित बालिका के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
former union minister Bhanwar Jitendra Singh reached victim house पढ़ें.'सबूतों पर फेरा झाड़ू' : अलवर विमंदित बालिका केस की CBI जांच से पहले ही घटनास्थल की हो गई सफाई
पढ़ें.अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः घटनास्थल की सफाई कराने पर भड़की भाजपा, अल्का गुर्जर ने कहा-अपराधी को बचाने के लिए सबूत मिटाए जा रहे
जितेंद्र सिंह ने कहा कि पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सरकार की तरफ से पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है. सरकार की सभी एजेंसियां इस पर लगी हुई हैं. जयपुर की टीमें भी अलवर पहुंचीं थीं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों ने इसको राजनीतिक मुद्दा बना लिया है. जो पूरी तरह से गलत है. इस तरह के मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कुछ करना ही है तो पीड़िता और उसके परिजनों की मदद की जानी चाहिए, लेकिन केवल बयानबाजी की जा रही है.
पढ़ें.अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः CBI जांच के लिए 5 दिन पहले सरकार ने भेजा पत्र, अब तक नहीं मिली मंजूरी...कांग्रेस ने बनाया दबाव...ये बोले पूनिया, राठौड़
पढ़ें.अलवर विमंदित बालिका प्रकरण को लेकर आक्रोश, लोगों ने निकाला जुलूस...कल जिला बंद करने का फैसला
जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर बंद के नाम पर लोग अपनी खुद की राजनीति चमकाने में लगे हैं. पीड़िता को न्याय मिले सरकार की यही मंशा है. पुलिस रात दिन इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. उन्होंने कहा कि परिवार को आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मंत्री टीकाराम जूली से भी इस संबंध में बात हुई है. परिवार को नौकरी सहित अन्य तरह की मदद भी सरकार की तरफ से उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया और मंत्री टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे.