राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर मंडी में कश्मीरी सेव की आवक शुरू, गुजरात से आ रहा है पपीता - कश्मीरी सेव

अलवर की मंडी में कश्मीर के सेव की आवक शुरू हो चुकी है. त्यौहार का सीजन होने के कारण बाजार में सेव की डिमांड भी ज्यादा है. इसलिए प्रतिदिन 7 से 8 ट्रक मंडी में सेव के पहुंच रहे हैं. इसके अलावा अनार, पपीता, अमरूद, नारियल पानी सहित कई अन्य मौसम के फल मंडी में पहुंच रहे हैं

alwar news, kashmiri apple, अलवर समाचार, लोगों में विशेष मांग

By

Published : Oct 6, 2019, 3:25 PM IST

अलवर. जिले की मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. यहां साल भर देश के विभिन्न हिस्सों से फल बेचने के लिए आते हैं. डिमांड ज्यादा रहने के कारण व्यापारियों का भी ध्यान अलवर मंडी पर रहता है. सितंबर माह तक मंडी में हिमाचल के सेव पहुंच जाते हैं, लेकिन अक्टूबर माह से कश्मीर के सेव की भी आवक शुरू हो जाती है. यह सेव आकार में बड़ा होता है और स्वाद में भी मीठा होता है.

अलवर मंडी में कश्मीरी सेव की आवक हुई शुरू

त्योहार का सीजन होने के कारण फलों की डिमांड आमतौर से ज्यादा रहती है. मंडी में होलसेल रेट के हिसाब से सेव 30 से 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. अनार की पैदावार इस बार बीते सालों की तुलना में कम हुई है. इसलिए लगातार अनार के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं. होलसेल मंडी में अनार 40 से 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी अगर आज जिंदा होते तो संघ के सदस्य होते : वासुदेव देवनानी

वहीं केले होलसेल में 20 से 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे है. केला इस समय गुजरात के महाराज से अलवर मंडी में पहुंच रहा है. इसके अलावा पपीता भी गुजरात से अलवर आ रहा है. इसकी होलसेल रेट 25 से 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चल रही है. सीजन के फलों की बात करें तो इस समय मंडी में नारियल पानी गुजरात और मद्रास से आ रहा है. इसकी होलसेल प्राइस 20 से 25 रुपए प्रति पीस के हिसाब से चल रही है. होलसेल सामान्य रेटों की तुलान में 10 से 15 कम रहती है क्योंकि इसमें कई तरह के भाड़े दलाली और अन्य खर्च शामिल होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details