राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: अलवर गेट थाना क्षेत्र में सिलेंडर में लगी आग, टला बड़ा हादसा - अलवर गेट थाना पुलिस

अजमेर में अलवर गेट थाना क्षेत्र के राबढ़िया मोहल्ले में मंगलवार को एक सिलेंडर में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर की आग को बुझाया गया. लोगों का कहना है कि अगर समय आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ajmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अजमेर न्यूज
अलवर गेट थाना क्षेत्र में सिलेंडर में लगी आग

By

Published : Aug 19, 2020, 1:53 AM IST

अजमेर.जिले में अलवर गेट थाना क्षेत्र के राबढ़िया मोहल्ले में रहने वाले ताराचंद के घर में लगे सिलेंडर में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इसके बाद अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक रहवासी ताराचंद ने अपनी सूझबूझ के चलते सिलेंडर को घर से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद अग्निशमन को इस बात की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने मशक्कत से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

इस घटना के बाद पुलिस ने सिलेंडर को कब्जे में लिया है. इसके अलावा घटना को लेकर ऑथराइज्ड डीलर से संपर्क किया जा रहा है. वहीं, ताराचंद का इस हादसे में हाथ जल गया. हालांकि, किसी तरह की कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

पढ़ें:अजमेर: नाबालिग को गर्भवती करने वाला 57 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र से आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची. हालांकि, मकान मालिक ताराचंद ने सूझबूझ दिखाते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकाल दिया और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया. अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

अजमेर के नसीराबाद में कोरोना से बचाव के लिए जनसेवा समिति ने किया काढ़ा वितरण..

देश एवं प्रदेश सहित क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में फिर कस्बे की जनसेवा समिति आगे आई है. जिसमें उन्होंने अन्य मौसमी बीमारियों की तरह कोरोना महामारी से बचाव के लिए आर्युवेदिक काढ़े का नि:शुल्क वितरण किया गया.

बता दें कि कस्बे के गांधी चौक के निकट स्थित पदमचंद धर्मचंद आर्युर्वेद चिकित्सालय व जनसेवा समिति के सयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर काढ़ा वितरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details