अलवर. शनिवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिला परिषद में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें मॉडिफाई लॉकडाउन के तहत जिन सेक्टरों को छूट दी जाएगी. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए.
कलेक्टर ने कहा कि मंडियां शुरू हो चुकी हैं. 20 अप्रैल के बाद कुछ दुकानें, फैक्ट्रियां भी खुलने लगेंगी. ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए मास्क का उपयोग करें. अगर लोगों द्वारा लापरवाही बरती गई तो फिर से कर्फ्यू लगाया जाएगा.