राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मॉडिफाई लॉकडाउन को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक - अलवर न्यूज

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है. लेकिन सरकार की तरफ से 20 अप्रैल के बाद कुछ सेक्टरों को राहत देते हुए मॉडिफाई लॉकडाउन लागू किया जाएगा. अलवर में प्रशासन ने मॉडिफाई लॉकडाउन की तैयारी शुरू कर दी है.

अलवर न्यूज, alwar news
मॉडिफाई लॉकडाउन को लेकर अलवर में जद्दोजहद हुई शुरू

By

Published : Apr 19, 2020, 12:41 AM IST

Updated : May 24, 2020, 3:44 PM IST

अलवर. शनिवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिला परिषद में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें मॉडिफाई लॉकडाउन के तहत जिन सेक्टरों को छूट दी जाएगी. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए.

कलेक्टर ने कहा कि मंडियां शुरू हो चुकी हैं. 20 अप्रैल के बाद कुछ दुकानें, फैक्ट्रियां भी खुलने लगेंगी. ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए मास्क का उपयोग करें. अगर लोगों द्वारा लापरवाही बरती गई तो फिर से कर्फ्यू लगाया जाएगा.

पढ़ेंःअजमेर: सफाईकर्मी और अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों की होगी जांच, वितरित की गई बचाव की दवाइयां

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए उनके क्षेत्र के हालात जाने. इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने अपने सुझाव रखते हुए उनके समाधान के बारे में चर्चा की गई. इस मौके पर जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जाएगा.

Last Updated : May 24, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details