अलवर.जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. तेजी से नए मरीज मिल रहे हैं. जिले में 247 नए संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमित मरीजों में अलवर एडीएम सिटी और भिवाड़ी एडिशनल एसपी भी शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी पॉजिटिव लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3500 के आस-पास पहुंच चुकी है. जिले में बीते सोमवार को 247 नए संक्रमित मरीज मिले. राजस्थान में अलवर में लगातार मिल रहे मरीजों की संख्या में अलवर पहले स्थान पर बना हुआ है. अलवर के बाद जोधपुर में मरीज मिल रहे हैं.
बता दें कि अब कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग भी आने लगे हैं. सोमवार को भिवाड़ी एडिशनल एसपी और अलवर एडीएम सिटी पॉजिटिव पाए गए. लगातार मिल रहे नए मरीज प्रशासन की परेशानी बढ़ा रहे हैं. क्योंकि गाइडलाइन का पालन नहीं हो रही है. हालांकि प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
जिला कलेक्टर ने कहा कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या से घबराने की आवश्यकता नहीं है. पहले 100 में से 30 लोग पॉजिटिव मिल रहे थे. अब 100 में से 10 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. जांच बढ़ने से पॉजिटिव लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.