राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: सरकार से वार्ता के बाद 9 दिन बाद खुली कृषि उपज मंडी, किसान और व्यापारी खुश - राजस्थान मंडी एसोसिएशन

देश में फैले कोरोना वायरस ना फैले इसके लिए सरकार हर सभंव प्रयास कर रही है. वहीं, राजस्य सरकार ने मंडी टैक्स बढ़ा दिया था. जिसका काफी समय तक विरोध किया गया था. वहीं, शुक्रवार को 9 दिन बाद मंडिया फिर से खुली.

राजस्थान की खबर, alwar news
अलवर में 9 दिन बाद फिर से खुली कृषि उपज मंडी

By

Published : May 15, 2020, 8:50 PM IST

अलवर. जिले में राज्य सरकार की ओर से मंडी टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में बंद मंडियों को सरकार से वार्ता के बाद शुक्रवार को 9 दिन बाद मंडिया एक बार फिर से खुल गई.

मंडियों में राज्य सरकार के की ओर से कृषक कल्याण कोष के नाम और 2 फीसदी टैक्स लगाया था. जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा था. मंडी खुलने से किसान और व्यापारी दोनों खुश नजर आए.

अलवर में 9 दिन बाद फिर से खुली कृषि उपज मंडी

राजस्थान की उपज दूसरे राज्यों में कम टैक्स होने के कारण वहां जाने का खतरा हो गया था. इससे राज्य सरकार को प्रत्यक्ष टैक्स और जीएसटी का नुकसान होने की संभावना थी. इसको देखते हुए राजस्थान मंडी एसोसिएशन की ओर से राज्य में सभी मंडियों को बंद करने की घोषणा कर दी थी.

पढ़ें-अलवर: नाबालिग से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

मंडियों में कारोबार बंद से किसानों की उपज नहीं बिक पा रही थी. इससे कोरोना के संकट काल में लॉकडाउन के दौरान राशन की किल्लत होने की आशंका बन गई थी. इसलिए राज्य सरकार को झुकना पड़ा और व्यापारियों से समझौता वार्ता शुरू की गई. गुरूवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ने मंडियों को खोलने के लिए राजस्थान के मंडी संघ के अध्यक्ष बाबूलाल से फोन पर चर्चा की और उनकी समस्या सुनने के बाद जल्द उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद आज से प्रदेश की सभी मंडियां खोल दी है. मंडियों में आज सभी जगह पर काम का शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details