अलवर. जिले में पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो गई है. 8 पंचायत समितियों की 251 ग्राम पंचायतों में चार चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए लक्ष्मणगढ़ और नीमराणा में 19 सितंबर शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशित प्रस्तुत किए जाएंगे. 24 सितंबर रविवार को नाम वापसी की प्रकिया होगी. उसके तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा. 27 सितंबर रविवार को मतदान दल का प्रस्थान होगा. इस दिन मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंचेंगे. 28 सितंबर को सरपंच एवं पंच पद के चुनाव होंगे.
मतदान के तुरंत पश्चात मतदान पंचायत मुख्यालय पर ही संपन्न होगा. द्वितीय चरण के चुनाव के लिए बानसूर में 23 सितंबर बुधवार को नाम निर्देशित प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. उसके तुरंत बाद प्रतीकों का आवंटन होगा. 3 अक्टूबर शनिवार को सरपंच और पंच पद के चुनाव होंगे. इसी तरह से तीसरे चरण के चुनाव के लिए मुंडावर और थानागाजी में 26 सितंबर से प्रक्रिया शुरू होगी और 6 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक चुनाव होंगे. मतदान के तुरंत पश्चात मतदान पंचायत मुख्यालय पर होंगे.