राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: प्रशासन ने पंचायत चुनाव का शेड्यूल किया जारी - अलवर में पंचायत चुनाव

अलवर में पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो गई है. जिले की आठ पंचायत समितियों की 251 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. प्रशासन की तरफ से लोक सूचना जारी कर दी गई है. अलवर में चार चरण में चुनाव होंगे. इसके लिए प्रशासन और पुलिस की तरफ से सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.

alwar news, panchayat elections, released schedule
प्रशासन ने पंचायत चुनाव का शेड्यूल किया जारी

By

Published : Sep 17, 2020, 11:51 AM IST

अलवर. जिले में पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो गई है. 8 पंचायत समितियों की 251 ग्राम पंचायतों में चार चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए लक्ष्मणगढ़ और नीमराणा में 19 सितंबर शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशित प्रस्तुत किए जाएंगे. 24 सितंबर रविवार को नाम वापसी की प्रकिया होगी. उसके तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा. 27 सितंबर रविवार को मतदान दल का प्रस्थान होगा. इस दिन मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंचेंगे. 28 सितंबर को सरपंच एवं पंच पद के चुनाव होंगे.

प्रशासन ने पंचायत चुनाव का शेड्यूल किया जारी

मतदान के तुरंत पश्चात मतदान पंचायत मुख्यालय पर ही संपन्न होगा. द्वितीय चरण के चुनाव के लिए बानसूर में 23 सितंबर बुधवार को नाम निर्देशित प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. उसके तुरंत बाद प्रतीकों का आवंटन होगा. 3 अक्टूबर शनिवार को सरपंच और पंच पद के चुनाव होंगे. इसी तरह से तीसरे चरण के चुनाव के लिए मुंडावर और थानागाजी में 26 सितंबर से प्रक्रिया शुरू होगी और 6 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक चुनाव होंगे. मतदान के तुरंत पश्चात मतदान पंचायत मुख्यालय पर होंगे.

चौथे चरण के चुनाव के लिए कोटकासिम और राजगढ़ में 30 सितंबर से आवेदन जमा करने सहित प्रक्रिया शुरू होगी. 1 अक्टूबर को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. इसके तुरंत बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन होगा. 10 अक्टूबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान प्रक्रिया होगी. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी. 11 अक्टूबर को चुनाव संपन्न होंगे.

यह भी पढ़ें-बाड़मेरः प्रेम-प्रसंग के कारण शिक्षक के काटे नाक और कान, मामला दर्ज

प्रशासन की तरफ से चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी और अन्य अधिकारियों की ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लगातार पुलिस की तरफ से भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ का चुनाव करने की प्रक्रिया भी प्रशासन की तरफ से की जा रही है. इसके लिए पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम बनाई गई है, जो लगातार संवेदनशील बूथों का चयन करने में लगे हुए हैं. इसके बाद प्रशासन की तरफ से पुलिस की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details