राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पॉक्सो एक्ट में सजा मिलने से परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या

अलवर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या, a Troubled men commits suicide
परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 16, 2020, 10:15 AM IST

अलवर. पॉक्सो एक्ट मामले में सजा मिलने के बाद एक अधेड़ ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजन उसे सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पॉक्सो एक्ट में सजा मिलने से परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या

जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. मृतक के भाई नवीन गुप्ता ने बताया कि मेरा भाई प्रमोद पर 5 साल पूर्व पॉक्सो एक्ट के तहत झूठा मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद कोर्ट में काफी समय से मामला चल रहा था और उसको इस मामले में सजा हो गई. जिसके बाद वह जेल से जमानत पर बाहर आ गया.

पढ़ें:जयपुरः स्कूटी पर जा रही महिला कांस्टेबल को डंपर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

परिजनों के मुताबिक वो इस मामले को लेकर काफी परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. नवीन ने कहा है कि मेरे भाई पर झूठा मुकदमा लगाने वालों पर पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए और हमें न्याय मिलना चाहिए. कोतवाली थाने के एएसआई समय सिंह ने बताया कि मृतक प्रमोद कुमार गुप्ता फैमिली लाइन में रहता था. मृतक के भाई नवीन गुप्ता ने रिपोर्ट दी है. अब पुलिस की ओर से मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details