राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Behror: वाहन चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की मारपीट, ​FIR दर्ज की तो हाथ जोड़कर मांगी माफी - Alwar Traffic police

बहरोड़ कस्बे में सोमवार को एक गाड़ी चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का प्रयास किया. पुलिसकर्मी ने आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी तो चालक हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा.

driver beat traffic police
driver beat traffic police

By

Published : Nov 22, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 8:18 PM IST

बहरोड. कस्बे के मुख्य चौराहे पर सोमवार को एक गाड़ी चालक के ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट व वर्दी फाड़ने के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी ने मारपीट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके बाद गाड़ी चालक माफी मांगने लगा.

मारपीट के बाद पुलिस आरोपी को थाने लाई. मामला सोमवार सुबह का है. मुख्य चौराहे के ट्रैफिक इंचार्ज महेंद्र यादव ने बताया की सुबह जाम लगा हुआ था. इस दौरान मैंने नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी चालक से कागजात मांगे, लेकिन उसने उल्टा मारपीट शुरू कर दी. महेंद्र सिंह के द्वारा गाड़ी चालक के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की मारपीट

पढ़ें:मेवात के ठग ने शिवसेना विधायक से Sex Chat कर की ठगी, गिरफ्तार

पुलिस के मामला दर्ज कराने की बात के बाद गाड़ी चालक के सुर बदल गए और पुलिस थाने में ही हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा, लेकिन तब तक तो देर हो चुकी थी. पुलिस ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की.

Last Updated : Nov 22, 2021, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details