बहरोड. कस्बे के मुख्य चौराहे पर सोमवार को एक गाड़ी चालक के ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट व वर्दी फाड़ने के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी ने मारपीट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके बाद गाड़ी चालक माफी मांगने लगा.
मारपीट के बाद पुलिस आरोपी को थाने लाई. मामला सोमवार सुबह का है. मुख्य चौराहे के ट्रैफिक इंचार्ज महेंद्र यादव ने बताया की सुबह जाम लगा हुआ था. इस दौरान मैंने नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी चालक से कागजात मांगे, लेकिन उसने उल्टा मारपीट शुरू कर दी. महेंद्र सिंह के द्वारा गाड़ी चालक के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.