अलवर. बुजुर्ग कहते हैं कि गांव में हिंदुस्तान बसता है, गांव के लोगों में अपनेपन की भावना होती है. इसका जीता जागता उदाहरण अलवर में देखने को मिला. अलवर के एक छोटे से गांव के 45 लोगों ने देश की सुख शांति और कोरोना के संकट से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 7 किलोमीटर डंडोती लगाई है.
पढ़ेंःकैंसर सेल्स पर दवा के असर की होगी जांच...पहली State Of Art Molecular Hematology Lab की स्थापना
बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी अपने गांव से नटनी का बारा पर देवनारायण मंदिर तक डंडोती लगाकर पहुंचे. उसके बाद सभी ने मिलकर पूजा अर्चना की. लोगों का यह प्रयास पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
अलवर का धर्मपुरा गांव पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है. गांव के 45 लोगों ने देश की सुख शांति, कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को नुकसान ना हो, देश से कोरोना का प्रभाव समाप्त हो, अच्छी बारिश हो और किसान की फसल बेहतर हो इसके लिए अपने गांव से नटनी का बारा पर देवनारायण मंदिर तक लेट कर गंगोत्री लगाई.
7 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे. रास्ते में कई गांव के लोगों की ओर से डंडोती लगाने वाले लोगों का स्वागत किया. इसमें बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल थे.