अलवर.भिवाड़ी के शेखपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार को जोजाका बांध में नहाने गए दो किशोर की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एएसआई विजय सिंह ने बताया कि जोजाका बांध में एक किशोर नहाने के लिए गया था. जब वह डूबने लगा तो वहां उसकी आवाज सुनकर एक दूसरा किशोर उसे बचाने के लिए पानी में उतरा. जिससे दोनों ही बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पानी में डूबे एक किशोर की उम्र 15 साल तो दूसरे की उम्र 17 साल बताई जा रही है. पानी में डूबने के दौरान बच्चों की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे.