राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में अब तक मिले मरकज जमात के 130 लोग, लगातार संख्या में हो रही बढ़ोतरी - Markaj Jamaat

मरकज जमात के लोग पूरे देश में फैल चुके हैं. इनकी अब तक की सबसे ज्यादा संख्या अलवर में मिल रही है. अलवर में प्रशासन को अब तक 131 लोगों के होने की जानकारी मिल चुकी है. जिनको क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. इसके अलावा लगातार संख्या बढ़ रही हैं.

अलवर में मरकज जमात के 130 लोग,  130 people of Markaj Jamaat  in Alwar
अलवर में मरकज जमात के 130 लोग

By

Published : Apr 2, 2020, 8:40 PM IST

अलवर. जिला लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझता हुआ नजर आ रहा है. मरकज जमात के अब तक अलवर में 130 लोग मिल चुके हैं. इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. इन सभी को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी करते हुए मस्जिदों को सील किया हैं. वहीं लोगों की पहचान की है.

अलवर में अबतक मिले मरकज जमात के 130 लोग

इस दौरान जो लोग संदिग्ध मिले, उनके सैंपल जांच के लिए जयपुर भेज दिए गए हैं. 16 अप्रैल की रात तक धारा 144 लगाई गई थी. वहीं विदेशी और बाहरी क्षेत्र से आने वाले सभी लोगों को प्रशासन को सूचना देने के निर्देश दिए हुए हैं. उसके बावजूद अलवर जिले के विभिन्न स्थानों पर जमात से आए सभी 130 से ज्यादा लोग प्रशासन को बिना सूचना दिए रह रहे थे.

लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में मिले 16 लोगों को मस्जिद में ही रखा गया है. इनमें से तीन के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. 13 लोगों को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा तिजारा उपखंड में जमात के 24 लोगों को चिन्हित किया गया. इन्हें शारदा बालिका छात्रावास तिजारा, अलवर के रामगढ़ उपखंड में 53 लोगों को चिन्हित करके क्वॉरेंटाइन भेजा गया है.

पढ़ें:राज्यपाल कलराज मिश्र की लोगों से अपील, कहा- डरे नहीं, जांच में करे सहयोग

मालाखेड़ा क्षेत्र में 11 और किशनगढ़बास क्षेत्र में 27 लोगों की पहचान कर उनको क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दूरदराज के गांव और छोटी मस्जिदों में लगातार जमात के लोग छुपकर बिना प्रशासन की अनुमति के रह रहे है. लगातार बढ़ रही संख्या से प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details