राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर उर्स 2020 :  जुम्मे पर लाखों की तादाद में जायरीन ने किया सजदा - Khwaja Garib Nawaz Urs 2020

ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के आगाज के साथ ही पारंपरिक रस्मों को निभाना भी शुरू हो गया है. पहले जुम्मे पर लाखों की संख्या में जायरीनों ने नमाज अदा की और एक दूसरे को उर्स की मुबारकबाद दी.

Namaz performed in Ajmer, अजमेर न्यूज
उर्स के पहले जुम्मे पर जायरीन ने किया सजदा

By

Published : Feb 28, 2020, 5:33 PM IST

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के आगाज के साथ ही पारंपरिक रस्मों को निभाना भी शुरू कर दिया जा चुका है. वहीं उसके पहले जुम्मे पर लाखों की संख्या में जायरीनों नमाज अदा की. उर्स के मौके पर पहले जुम्मे की नमाज को अलग-अलग जगह अदा किया गया. जहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की शाहजानी मस्जिद में भी नमाज अदा की गई, जो दरगाह निजाम गेट से बाहर तक नजर आई.

उर्स के पहले जुम्मे पर जायरीन ने किया सजदा

पहले जुम्मे के मौके पर जयपुर रोड स्थित कायड़ विश्राम स्थली में भी नमाजियों के लिए नमाज की व्यवस्था की गई. दरगाह कमेटी द्वारा उर्स में पहुंचे. जायरीनों ने कायड़ विश्राम स्थली में नमाज अदा की. नमाज के दौरान सभी नमाजी 1 बजे पहले ही नमाज के लिए बैठ चुके थे. दरगाह कमेटी द्वारा पानी की वह बैठने की नमाजियों के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई, जहां दरगाह कमेटी के कर्मचारी नमाजियों को पानी पिलाते हुए नजर आए. जहां लाखों की तादाद में जिन्होंने नमाज अदा कर एक-दूसरे को उर्स की मुबारकबाद दी.

पढ़ें-जगमगाती रोशनी से नहाई ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह, फ़ैज़-ए-रूहानी पा रहे अकीदतमंद

बता दें कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में जुम्मे की नमाज के बाद लोग रवाना होना शुरू कर देते हैं. वहीं कुल की रस्म अदा होने तक धीरे-धीरे जायरीनों की संख्या में कमी आ जाएगी. लोगों का कहना था कि उर्स को लेकर दरगाह कमेटी द्वारा पूर्ण बंदोबस्त किए गए हैं तो वहीं सुरक्षा जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है. जायरीनों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी खासतौर से ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details