अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के आगाज के साथ ही पारंपरिक रस्मों को निभाना भी शुरू कर दिया जा चुका है. वहीं उसके पहले जुम्मे पर लाखों की संख्या में जायरीनों नमाज अदा की. उर्स के मौके पर पहले जुम्मे की नमाज को अलग-अलग जगह अदा किया गया. जहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की शाहजानी मस्जिद में भी नमाज अदा की गई, जो दरगाह निजाम गेट से बाहर तक नजर आई.
पहले जुम्मे के मौके पर जयपुर रोड स्थित कायड़ विश्राम स्थली में भी नमाजियों के लिए नमाज की व्यवस्था की गई. दरगाह कमेटी द्वारा उर्स में पहुंचे. जायरीनों ने कायड़ विश्राम स्थली में नमाज अदा की. नमाज के दौरान सभी नमाजी 1 बजे पहले ही नमाज के लिए बैठ चुके थे. दरगाह कमेटी द्वारा पानी की वह बैठने की नमाजियों के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई, जहां दरगाह कमेटी के कर्मचारी नमाजियों को पानी पिलाते हुए नजर आए. जहां लाखों की तादाद में जिन्होंने नमाज अदा कर एक-दूसरे को उर्स की मुबारकबाद दी.