अजमेर. शहर में मारपीट का वीडियो वायरल होने का सिलसिला पिछले डेढ़ माह से जारी है. लगभग आधा दर्जन वीडियो अबतक सामने आ चुके हैं. ऐसे में रविवार को एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो ख्वाजा साहब की दरगाह के पास का बताया जा रहा.
अजमेर में युवक की लातों से धुनाई वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को जमीन पर लेटा कर लातों से उसकी धुनाई कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है और मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंःअलवर: नगरपालिका के शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किए खास इंतजाम
अपुष्ट खबरों की माने तो पिटने वाला युवक जेब तराश है और उसने मोबाइल चुराया था. इससे गुस्साएं युवक ने बेरहमी से कथित जेबतराश की पिटाई कर दी. साथ ही वह यह भी चैलेंज कर रहा है कि कोई है, जो उसे पीटने से बचा सके. लेकिन कोई भी व्यक्ति युवक को बचाने के लिए सामने नहीं आता है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.