अजमेर.शहर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव को लेकर तीन पंचायत समितियों में द्वितीय चरण का मतदान जारी है. मतदान की शुरुआत धीमी रही, लेकिन दोपहर बाद मतदान ने गति पकड़ ली. वहीं, घर का कामकाज निपटा कर महिलाएं घूंघट की ओट में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंची हैं.
दोपहर 12 बजे तक लगभग 22 फीसदी मतदान हो चुका है. द्वितीय चरण के मतदान की कवरेज के लिए ईटीवी भारत क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा कर रहा है. इस दौरान मतदाताओं से ईटीवी भारत में विशेष बातचीत की घई. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम पीसांगन पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मकरेड़ा में वार्ड नंबर 14 कवरेज के दौरान महिला मतदाताओं का दर्द झलक पड़ा. महिला मतदाताओं का कहना है कि गांव में पेयजल की विकट समस्या है.
साथ ही महिलाओं का कहना है कि खारा होने के कारण पानी पीने योग्य नहीं है. क्षेत्र में बीसलपुर परियोजना से पाइपलाइन आ रही है, लेकिन पानी की सप्लाई पर्याप्त नहीं दी जाती है. महिलाओं ने बताया कि मीठे पानी के लिए महिलाओं को दूर से पानी लाना पड़ता है या महंगे मोल का पानी का टैंकर घर पर डलवाना पड़ता है. यह समस्या केवल मकरेड़ा ग्राम पंचायत की महिलाओं की नहीं है. बल्कि आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में महिलाओं को हर दिन पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है. महिलाओं ने बताया कि बीसलपुर परियोजना से पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं होती है. वहीं घरों में नल भी नहीं लगाए गए हैं.