राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में बेकाबू पिकअप ने सड़क पर चलती विवाहिता को रौंदा, CCTV में कैद हादसा - क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस

अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना इलाके में एक बेकाबू पिकअप ने रोड क्रॉस करती विवाहिता को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिकअप को जब्त करके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

अजमेर समाचार, ajmer news
पिकअप ने सड़क पर चलती विवाहिता को रौंदा

By

Published : Jul 9, 2020, 11:06 PM IST

अजमेर.जिले के क्रिश्चियनगंज थाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई. जो पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. दरअसल, थाना क्षेत्र स्थित पुष्कर रोड पर सड़क पार कर रही एक विवाहिता को एक बेकाबू पिकअप ने उड़ा दिया. इससे विवाहिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विवाहिता बर्तन बेचने का काम करती थी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाहिता सिर पर बर्तन लेकर रोड पार कर रही थी. इसी दौरान एक पिकअप तेज गति से पेट्रोल पंप की तरफ से आई और उसने विवाहिता को टक्कर मारते हुए कुचल दिया. इसके बाद भी पिकअप नहीं रुकी और आगे जाकर चालक ने ब्रेक लगाए. तुरंत विवाहिता को प्राइवेट वाहन से जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पिकअप ने सड़क पर चलती विवाहिता को रौंदा

पढ़ें-अजमेर में वन विभाग की टीम पर पथराव, 6 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

क्रिश्चियनगंज थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि मृतका पहाड़गंज राजेंद्र स्कूल के पास रहने वाली 25 वर्षीय पायल थी, जो अपने पति के साथ बर्तन बेचने के लिए यहां आई थी. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, पिकअप को जब्त करके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

यूरोपियन T-10 क्रिकेट लीग पर लगाया जा रहा था लाखों का सट्टा

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की CST टीम ने गुरुवार को यूरोपियन T-10 क्रिकेट लीग पर लाखों का सट्टा लगा रहे 2 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लाखों का हिसाब और 10 मोबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details