अजमेर. राजस्थान पंचायत चुनाव का तीसरा चरण जारी है. अजमेर के किशनगढ़ में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. ईटीवी भारत में कतार में खड़े ग्रामीण मतदाताओं से ग्राम पंचायत की समस्याओं के बारे में बातचीत की.
बातचीत में ग्रामीण मतदाताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है बीसलपुर पाइप लाइन 15 वर्ष पहले ही गांव में भेज चुकी है बावजूद इसके नलों से बीसलपुर का पानी नहीं टपक रहा है. दूसरी समस्या ग्रामीणों ने चारागाह भूमि को लेकर बताई है. ग्रामीणों का कहना है कि चारागाह भूमि नहीं होने की वजह से मवेशियों को चराने की एक बड़ी समस्या के ग्रामीणों को झेलनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर पर मुठभेड़, 007 गैंग के 3 बदमाश घायल
बता दें कि किशनगढ़ से करीब 20 किलोमीटर दूर सिलोरा ग्राम पंचायत है. किशनगढ़ सांसद भागीरथ चौधरी का गृह क्षेत्र है. वहीं सिलोरा ग्राम पंचायत में उदयपुर खुर्द गांव पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभा ठाकुर का पीहर है. छोटे से गांव उदयपुर खुर्द की बेटी प्रभा ठाकुर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. अजमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी बनने का उन्हें मौका मिला था. बावजूद इसके सिलोरा ग्राम पंचायत में कई समस्याओं से ग्रामीण त्रस्त है.
कतार में खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही ग्रामीण महिला मतदाताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत में आसपास अवैध खनन किया जाता है. रात में अवैध रूप से खदानों में होलकर के बारूद चलाया जाता है. जिसे मकानों में दरारें आने के साथ ही विस्फोट के दौरान पत्थरों से ग्रामीण घायल हो जाते हैं. महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में कई क्रेशर संचालित है. जिससे गांव में प्रदूषण फैल रहा है और लोग सांस की बीमारियों से परेशान हैं.