अजमेर. जिले के माकड़वाली रोड स्थित शिव मंदिर में नंदी बैल के दूध पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि भगवान भोलेनाथ की सवारी कहा जाने वाला नंदी बैल शिव मंदिर के अंदर दूध पी रहे हैं.
अजमेर : शिव मंदिर में नंदी के दूध पीने का वीडियो हुआ वायरल - Shiv Mandir
अजमेर के माकड़वाली रोड स्थित शिव मंदिर में नंदी बैल के दूध पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शिव मंदिर में नंदी के दूध पीने का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि शिवलिंग के पास ही विराजमान नंदी को लोग चम्मच से दूध पिला रहे हैं और वह दूध पी रहे है. वीडियो के वायरल होने के बाद से ही मंदिर में भक्तों का तांता लग गया और सभी में नंदी को दूध पिलाने की होड़ मच गई. वहीं लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार भी बता रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अपनी मन्नते मांग कर नंदी को दूध पिलाने पहुंच रहे हैं.