राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन, हाथरस मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग - valmiki society protest

यूपी के हाथरस में लड़की के साथ दरिंदगी के मामले में अजमेर का वाल्मीकि समाज सोमवार को सड़कों पर उतरा. समाज की महिलाओं ने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, जिससे की एक मिसाल पेश हो. अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा.

valmiki society protest,  hathras case
वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 4:33 PM IST

अजमेर. यूपी में हाथरस में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी की घटना से देशभर में रोष व्याप्त है. लगातार सरकार की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. वहीं, पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज भी सोमवार को सड़कों पर उतरा. अजमेर में वाल्मीकि समाज के 5 हजार सफाईकर्मियों काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया.

पढ़ें:उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का गला घोंट रही योगी सरकार: डोटासरा

चौरासियावास रोड पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने हाथरस की घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. लोगों ने कहा कि हाथरस मामले के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. समाज के लोगों ने कहा कि अगर यूपी सरकार पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिया पाई तो वाल्मीकि समाज की तरफ से देशभर में आंदोलन किया जाएगा. सफाई कर्मचारियों ने भी न्याय नहीं मिलने पर काम बंद करने की बात कही.

आरोपियों को फांसी देने की मांग

वाल्मीकि समाज की महिलाओं का कहना है कि देश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सरकार और प्रशासन को आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए जो मिसाल बने. महिलाओं ने कहा कि लड़की के साथ जिस तरह से अमानवीय घटना हुई है उससे महिलाओं में असुरक्षा की भावना है. उन्होंने सवाल उठाया की क्या महिलाओं को कामकाज करने की आज़ादी नहीं है. आज इस बेटी के साथ हुआ कल किसी और की बेटी के साथ ऐसी दरिंदगी होगी यह कब तक बर्दाश्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details