राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: अनलॉक से व्यापारियों में खुशी, आम लोगों में अभी भी कोरोना का डर - ajmer merchants happiness

2 जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से व्यापारी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ आम लोगों के मन में अभी भी कोरोना को लेकर भय साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इसी को लेकर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने राजस्थान सरकार पर कोरोना के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है.

Ajmer news  rajasthan news
अजमेर में अनलॉक

By

Published : Jun 2, 2021, 5:25 PM IST

अजमेर.राजस्थान सरकार ने पूरे प्रदेश में 2 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है, अभी सिर्फ उन जिलों को अनलॉक किया जाएगा. जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे जा चुकी है और अस्पतालों में 60 फीसदी से ज्यादा बेड खाली पड़े हैं. अजमेर भी अनलॉक के लिए चुने गए जिलों में से एक है.

अजमेर में अनलॉक

दूसरी ओर जहां व्यापारी वर्ग अनलॉक की घोषणा से खुश हैं तो वहीं आम जनता में अभी भी कोरोना संक्रमण का डर बना हुआ है. पूरे मामले में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि पूरा देश जानता है कि राजस्थान सरकार कोरोना के आंकड़े किस तरह छुपा रही है.

पढ़ें:सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा पर कैबिनेट बैठक में आज फैसला

सरकार ने संक्रमित लोगों के आंकड़ों से लेकर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े भी छिपाए हैं, जो सरकार की लापरवाही और नाकामी को प्रदर्शित करता है. देवनानी ने आगे कहा कि अनलॉक एक आवश्यक प्रक्रिया है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से डगमगा चुकी है. इसीलिए अनलॉक की प्रक्रिया अपनाना बेहद जरूरी है. इस अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान आम जनता को खुद भी हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

अजमेर पुलिस 2 महीने में काटे 1.49 करोड़ रुपए के चालान, जानें कहां से कितना वसूला जुर्माना

जन अनुशासन पखवाड़ा में अजमेर पुलिस ने करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला है. 30 मई तक पूरे शहर में महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 61 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है. वहीं मोटर वाहन अधिनियम के तहत 88 लाख 24 हजार रुपए के चालान काटे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details