राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: अरबन हाट में फूड डेस्टिनेशन सेंटर बनकर तैयार, अब एक ही जगह मिलेगा अलग-अलग जायकों का स्वाद - food destination center

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वैशाली नगर में अरबन हाट में फूड डेस्टिनेशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है. अब अजमेरवासी एक ही जगह पर अलग-अलग तरह के जायकों का आनंद उठा सकेंगे.

urban haat in ajmer,  ajmer smart city project
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: अरबन हाट में फूड डेस्टिनेशन सेंटर बनकर तैयार, अब एक ही जगह मिलेगा अलग-अलग जायकों का स्वाद

By

Published : Jun 8, 2021, 7:56 PM IST

अजमेर. वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में फूड डेस्टिनेशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है. शहरवासी अब एक ही स्थान पर अपने मनपसंद फास्ट फूड का लुत्फ उठा सकेंगे. नवनिर्मित 15 दुकानों का आवंटन कर दिया गया है. अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अरबन हाट में 1.43 करोड़ की लागत से फूड डेस्टिनेशन सेंटर का निर्माण किया गया है.

पढे़ं: 6.5 फीट के कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप, नजारा देख लोगों के उड़े होश

खान-पान के शौकीन लोगों को अब एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन खाने के लिए मिल जाएंगे. इसके लिए शहरवासियों को अलग-अलग स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा. महानगर की तर्ज पर यहां पर लोगों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं. अरबन हाट में 15 दुकानों का आवंटन कर दिया गया है. एक कियोस्क 10 गुणा 15 फीट का बनाया गया है.

साफ-सफाई के रहेंगे विशेष इंतजाम

फूड डेस्टिनेशन सेंटर के बाहर विभिन्न किस्म के पेड़ लगाए गए हैं. यहां आने वाले लोगों को चारों ओर हरियाली नजर आएगी. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. आस-पास गंदगी नहीं होने से यहां पर तैयार होने वाले फास्ट फूड एवं अन्य स्वादिष्ट व्यंजन पूरी तरह से हाइजिनिक होंगे. अरबन हाट में प्रवेश के आकर्षक द्वार बनाए गए हैं. बैठने की जगह को तीन आकर्षक छतरियों से सजाया गया है. एक छतरी के नीचे 20 लोग आसाानी से बैठ सकेंगे. एक साथ सौ लोग यहां पर अपने मन-पंसद व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसी प्रकार स्टील की बैंच भी लगाई गई हैं.

एक ही स्थान पर मिलेंगे मनपसंद व्यंजन

फूड डेस्टिनेशन सेंटर की खास बात यह है कि यहां पर शहर के प्रतिष्ठित व्यंजनों की दुकानें एक ही स्थान पर होंगी. अजमेर के सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी यहां मिलेगा. अरबन हाट पर विभिन्न मेलों और प्रदर्शनी का भी आयोजन होता रहता है.

पार्किंग की होगी सुविधा

अरबन हाट के बाहर अलग से पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. यहां पर आने वाले लोग आसानी से अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे. मसाला चौक में आने के लिए आकर्षक मुख्यद्वार का निर्माण किया जा रहा है. यहां पर भीतरी हिस्से में पेड़ लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details