अजमेर. इंटरनेट पर बिना पुष्टि कि किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर यदि आप भी फोन करते हैं तो ये खबर आपके लिए भी खास हो सकती है. दरअसल, अजमेर में इंटरनेट पर दिए गए नंबर को ही हेल्पलाइन नंबर समझ कर फोन करने वाले दो लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां दो अलग-अलग स्थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
पहला मामला धन थाना क्षेत्र के पुष्कर रोड सद्दाम नगर में रहने वाले शांतिलाल अरोड़ा के साथ घटित हुआ है. गंज थाने के उपनिरीक्षक आशुतोष पांडे ने बताया कि शांतिलाल अरोड़ा ने अपने घर का बिजली का बिल AMAZON पर जमा किया था. जहां उन्हें कैशबैक नहीं मिला तो इंटरनेट पर नंबर सर्च कर मोबाइल पर फोन कर दिया.
उक्त व्यक्ति ने भी खुद को अमेजॉन का प्रतिनिधि बताकर बातचीत की. जिसके बाद उनसे एक ऐप डाउनलोड करवा कर खाते से लगभग सवा 2 लाख रुपए की निकासी कर ली. पीड़ित शांतिलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.