अजमेर.शहर में ATM कार्ड बदल कर ठगी करने की दो वारदातें सामने आई हैं. रामगंज थाने में ही एक के बाद एक दो ठगी की शिकायते दर्ज हुई हैं. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
रामगंज थाना पुलिस ने बताया कि न्यू गोविंद नगर निवासी अमर सिंह चौहान ने शिकायत दर्ज करावाई है, जिसमें पीड़ित ने बताया कि वो हजारीबाग स्थित एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गया था. इस दौरान एटीएम मशीन से रुपए नहीं निकलने पर यहां मौजूद युवक से उसने मदद ली. जिसके बाद युवक ने उसका ध्यान भटकाकर एटीएम कार्ड बदल दिया. एटीएम से पैसे निकालकर पीड़ित कुछ ही दूर पहुंचा ही था कि मोबाइल फोन पर मैसेज आया. आरोपी ने अमर सिंह के खाते से 50 हजार निकाल लिए. पीड़ित जब एटीएम बूथ पर लौटा तो आरोपी वहां से फरार हो चुका था.