राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः ATM बदलकर खाते से उड़ाए 50 हजार, मामला दर्ज - fraud by atm card changing

अजमेर में ATM कार्ड बदलकर ठगी करने की दो वारदातें सामने आई हैं. दोनों वारदातें रामगंज थाना क्षेत्र की ही बताई जा रही हैं. फिलहाल मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी

By

Published : Feb 5, 2020, 8:56 PM IST

अजमेर.शहर में ATM कार्ड बदल कर ठगी करने की दो वारदातें सामने आई हैं. रामगंज थाने में ही एक के बाद एक दो ठगी की शिकायते दर्ज हुई हैं. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी

रामगंज थाना पुलिस ने बताया कि न्यू गोविंद नगर निवासी अमर सिंह चौहान ने शिकायत दर्ज करावाई है, जिसमें पीड़ित ने बताया कि वो हजारीबाग स्थित एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गया था. इस दौरान एटीएम मशीन से रुपए नहीं निकलने पर यहां मौजूद युवक से उसने मदद ली. जिसके बाद युवक ने उसका ध्यान भटकाकर एटीएम कार्ड बदल दिया. एटीएम से पैसे निकालकर पीड़ित कुछ ही दूर पहुंचा ही था कि मोबाइल फोन पर मैसेज आया. आरोपी ने अमर सिंह के खाते से 50 हजार निकाल लिए. पीड़ित जब एटीएम बूथ पर लौटा तो आरोपी वहां से फरार हो चुका था.

ये पढ़ेंः अलवर: लोगों में खत्म होगी दहशत, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विक्रम गुर्जर का निकाला पैदल मार्च

वहीं, दूसरा मामला भी रामगंज थाना क्षेत्र का है. जहां, रामगंज निवासी जितेंद्र कौर ने शिकायत दर्ज कराई की हजारीबाग स्थित एटीएम बूथ से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से एक के बाद एक 40 हजार और दूसरी बार में 20 हजार रुपए की रकम को निकाल लिया है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details