अजमेर.ब्यावर शहर में एसीबी जोधपुर ग्रामीण की टीम ने रिश्वत के काले खेल का पर्दाफाश करते हुए दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस खेल का मुख्य आरोपी पार्षद फरार होने में कामयाब रहा.
एसीबी जोधपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया, ब्यावर निवासी सीताराम साहू की मालियों की चौपड़ के पास एक मिठाई की दुकान है. सीताराम ने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने हॉल को रिनोवेट करवाकर इससे मिठाई की दुकान में तब्दील किया था. दुकान के संबंध में ब्यावर नगर परिषद के वार्ड नंबर- 56 के पार्षद अनिल चौधरी और वार्ड- 57 के पार्षद कुलदीप बोहरा ने नगर परिषद में शिकायत दर्ज करवाई कि परिवादी सीताराम साहू ने इस दुकान का निर्माण बिना स्वीकृति के करवाया है. इस पर नगर परिषद ने परिवादी सीताराम साहू को अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया.
इस नोटिस के निस्तारण के संबंध में आरोपियों ने परिवादी से रिश्वत की रकम मांगी थी. इसके लिए आरोपी पार्षद कुलदीप बोहरा के दलाल भरत मंगल ने परिवादी सीताराम को फोन कर उससे तीन लाख रुपए देने की बात कही. भरत मंगल ने कहा, यह रकम तीन पार्षदों अनिल चौधरी कुलदीप बोहरा और सुरेंद्र सोनी तक पहुंचाई जाएगी. यदि सीताराम यह रकम दे देता है तो उसे इस नोटिस के निस्तारण के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें:भैंस चोरी के मामले में 4 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
परिवादी सीताराम ने होशियारी से काम लेते हुए इसकी शिकायत एसीबी जोधपुर ग्रामीण टीम को दर्ज करवाई. एसीबी की टीम ने परिवादी की शिकायत का वेरिफिकेशन कर इसे सच पाया. इसके बाद एसीबी ने परिवादी को ढाई लाख रुपए के रंग लगे हुए नोट देकर आरोपियों को दुकान पर बुलाने के लिए कहा, परिवादी सीताराम ने बिल्कुल वैसा ही किया. सीताराम के कहने पर आरोपी पार्षद कुलदीप बोहरा और दलाल भरत मंगल उसकी दुकान पर पहुंचे. लेकिन उन्होंने रिश्वत की राशि नहीं ली. उन्होंने कहा, थोड़ी देर बाद सुनील लखारा नाम का व्यक्ति दुकान पर आएगा, उसे वह राशि दे देना. ऐसा कहकर कुलदीप और भरत मंगल उसकी दुकान से चले गए.
यह भी पढ़ें:करौली ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद का दलाल गिरफ्तार