राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तोपदड़ा खेल मैदान : समतलीकरण कार्य आरंभ, खिलाड़ियों को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं - तोपदड़ा खेल मैदान

अजमेर में स्थित ऐतिहासिक तोपदड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1.44 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान बनाया जा रहा है. जिसमें क्रिकेट-बॉलीवाल और खो-खो के मैदान का कार्य प्रगतिरत है. वहीं, सर्व प्रथम यहां पर वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Topdara Senior Secondary School, Ajmer Smart City Project
तोपदड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बन रहा राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान

By

Published : Apr 9, 2021, 7:30 PM IST

अजमेर.अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ऐतिहासिक तोपदड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1.44 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान बनाया जा रहा है. यहां पर क्रिकेट-बॉलीवाल और खो-खो के मैदान का कार्य प्रगतिरत है. मैदान का समतलीकरण करने के लिए मिट्टी डाली जा रही है. एलिवेटेड रोड के कंक्रीट ब्लॉक, रोड ब्लॉक इत्यादि को वहां से हटाया जा रहा है.

सर्व प्रथम यहां पर वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा. पूर्व में निर्मित रोड के साथ-साथ बिजली की लाइन को भी शिफ्ट किया जा रहा है. जिला कलेक्टर और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से तोपदड़ा स्कूल में खेल मैदान विकसित करने के निर्देश प्रदान किए हैं.

वहीं, 39 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में क्रिकेट मैदान के साथ बॉलीवाल और खो-खो के मैदान तैयार किया जा रहा है. क्रिकेट मैदान में प्रैक्टिस के लिए प्रैक्टिस पिच भी बनाया जाएगा. खेल मैदान के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं और निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. वर्तमान में मैदान का समतलीकरण करने हेतु मिट्‌टी डाली जा रही है. उल्लेखनीय है कि तोपदड़ा स्कूल का मैदान तीन अलग-अलग हिस्सों में विभाजित है. तीनों मैदानों को समायोजित करते हुए क्रिकेट मैदान बनाया जाएगा. इस मैदान में वॉकिंग और जॉगिंग ट्रेक भी बनाया जाएगा. इसी प्रकार क्रिकेट मैदान के पास ही बॉलीवाल एवं खो-खो का मैदान बनाया जाएगा. खिलाड़ियों को एक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा.

पढ़ें-खौफनाक ! सपना आया और नींद खुलते ही हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, मां-भाई की मौत

खिलाड़ियों को मिलेगी खेल सुविधाएं

खेल मैदान में पवेलियन बनाया जाएगा. इस पवेलियन में पांच सौ दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी. खेल मैदान बनने के पश्चात तोपदड़ा स्कूल एक मात्र राजकीय स्कूल होगा जिसके पास विकसित खेल मैदान होगा. इसमें न सिर्फ स्कूल के बच्चों का विकास होगा वरन आस-पास के इलाके के लोगों को खेल सुविधा के लिए एक आकर्षक ग्राउण्ड प्राप्त होगा. शहर के बीचों बीच मैदान बनने से खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details