राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: केकड़ी में कल से बढ़ेगी सख्ती, लाॅकडाउन तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - उपखंड़ अधिकारी

अजमेर के केकड़ी में गुरुवार से पुलिस और प्रशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर और भी सख्त से काम करने के लिए तैयार हो गई है. शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. इसके लिए बुधवार को उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली गई. जिसमें सख्ती से लाॅकडाउन की पालना कराने को लेकर कई निर्णय लिए गए.

अजमेर की खबर, lockdown 2
लाॅकडाउन के चलते बंद पड़ी दि

By

Published : Apr 22, 2020, 10:39 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:08 PM IST

केकड़ी (अजमेर).शहर में बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से अब गुरुवार से सख्ती की जाएगी. जिसमें लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बेवजह बाजार घूमने वाले लोगों को चिन्हित कर उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे लेकर बुधवार को उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता मे प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान केकड़ी शहर में सख्ती से लाॅकडाउन की पालना कराने को लेकर कई निर्णय लिए गए.

बैठक में लिए गए कुछ महत्तवपूर्ण र्निणय इस प्रकार से हैं-

  1. माॅडिफाइड लाॅकडाउन की आड़ में अनावश्यक दुकानें खोलने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, दुकानें की जाऐंगी सीज.
  2. सब्जी और फल के ठेले वाले के सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर सख्ती से पेश आएगा प्रशासन
  3. सब्जी और फल के ठेले वालों की कराई जाएगी स्क्रीनिंग

थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि शहर में बेवजह घूमने वाले दुपहिया वाहनों पर रोक लगाने के लिए भीड़-भाड़ वालें इलाकों को चिन्हित कर नाकाबंदी करते हुए बल्लियां लगाई जाएगी.

बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा, थानाधिकारी महावीर शर्मा, तहसीलदार कपिल शर्मा, नायब तहसीलदार श्रवण सिंह राठौड़, बीसीएमएचओ डाॅ. लालाराम मीणा सहित अन्य मौजूद रहे.

पढ़ें:Exclusive: अजमेर के कर्फ्यू क्षेत्र में भीलवाड़ा मॉडल की तर्ज पर की जाएगी खाद्य और दवा की पूर्ति

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बुधवार को भी केकड़ी शहर में आवश्यक दूकानों को छोड़कर बाजार बंद रहे. शहर में दोपहर तक आवश्यक सामग्री किराणा, फल-सब्जी की दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रही. इस दौरान कोटा रोड़ पर कई अनावश्यक दुकानें भी खुली रही.

Last Updated : May 24, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details