अजमेर.शहर में कोरोना वैक्सीन का टीका आज से लगाया जाएगा. इसके लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, पंचशील सीएचसी और मित्तल अस्पताल में सेंटर बनाए गए हैं.
बता दें कि पीएम मोदी देश भर में आज कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की शुरूआत किए. वहीं इसके साथ ही अजमेर के चुनिंदा जगहों पर भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत कर दी जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स को चिन्हित किया गया है, जिन्हें आज टीका लगना है. इसके लिए 14 जनवरी को ही अजमेर में 22,300 के करीब वैक्सीन की खुराक आ चुकी है.