राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डेयरी को चोरों ने बनाया निशाना, दूध, मक्खन और चीज के पैकेट भी उड़ा ले गए - अजमेर में चोरी

अजमेर के गांधी भवन चौराहे के पास स्थित दूध डेयरी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने डेयरी में रखा करीब 50 से 60 हजार रुपए की कीमत का माल लेकर फरार हो गए. दुकान मालिक ने इसकी जानकारी क्लॉक थाना पुलिस को दी.

rajasthan news, अजमेर न्यूज
दूध डेयरी से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

By

Published : Jul 7, 2020, 7:29 AM IST

अजमेर.जिले में क्लॉक टावर थाना इलाके में स्थित गांधी भवन चौराहे के पास में एक दूध डेयरी में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने डेयरी के ऊपर लगे चद्दर को काटकर डेयरी में प्रवेश कर लिया. जिसके बाद चोरों ने डेयरी में रखे लगभग 50 से 60 हजार की कीमत का माल चोरी कर फरार हो गए.

दूध डेयरी से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

दूध डेयरी मालिक पुरानी मंडी निवासी चिराग अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात को करीब 9 बजे वो दुकान बंद कर अपने घर गया था. जब वो सुबह दुकान लौटा तो दुकान का ताला लगा हुआ था, लेकिन जैसे ही उसने ताला खोला तो अंदर सामान बिखरा मिला और डेयरी के ऊपर लगी छत की चद्दर हटी हुई मिली.

चोरों ने खाली किया गल्ला

इस दौरान चोरों ने डेयरी में रखे गले को भी खंगाल दिया जिसके कारण गल्ला खाली मिला. डेयरी में करीब 5 से 6 कैरेट सरस दूध की थैलियों से भरे कैरेट्स भी खाली मिले. साथ ही चोरों ने डेयरी में बैठकर धूम्रपान भी किया था. इस संबंध में क्लॉक टावर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दूध डेयरी को बनाया निशाना

पढ़ें-सावन सोमवार : मराठा काल में बना अजमेर का प्राचीन झरनेश्वर महादेव मंदिर, कोरोना के साए में होगा शिव पूजन

दुकान मालिक अरोड़ा का कहना है कि चोरों ने उसकी डेयरी में इससे पहले भी तीन बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके विषय में भी उसने क्लॉक टावर थाना पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवा रखा है. इस बार भी चोरी के विषय में उसने बताया कि डेयरी के आस-पास संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लगातार बना रहता है. ये लोग बैठकर चिलम, गांजा और शराब का सेवन भी करते हैं. उसे शक है कि उन्हीं लोगों में से किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details