राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में चोर की सरेआम धुनाई, देखें LIVE वीडियो - चोर की हुई सरेआम धुनाई

अजमेर में एक चोर को सूने मकान में घुसना उस वक्त भारी पड़ गया, जब लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. सभी ने मिलकर चोर की जमकर पिटाई कर दी. धुनाई के बाद अलवर गेट पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर में चोर की पिटाई की वीडियो,  Video of thief beating in Ajmer
चोर की हुई सरेआम धुनाई

By

Published : Sep 10, 2020, 1:50 PM IST

अजमेर. शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिले में बुधवार एक चोर को सूने मकान में घुसना उस समय महंगा पड़ गया, जब वहां मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ गई. ऐसे में चोर को पकड़कर लोगों ने जमकर धुनाई कर दी और उसे तब तक रस्सी से बांधे रखा, जब तक पुलिस नहीं आ गई.

चोर की हुई सरेआम धुनाई

घटना सात पिपली चौराहे की है. जहां सुबह एक युवक चोरी की नीयत से सूने मकान में घुसा. लेकिन उसकी बदकिस्मती ये रही कि बाहर चौराहे पर खड़े लोगों की नजर उस पर पड़ी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई की गई. चोर की धुनाई के बाद अलवर गेट पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक चोर जिस मकान में घुसा था, वह काफी समय से बंद पड़ा हुआ था, लेकिन जैसे ही चोर ने चोरी की नियत से मकान में प्रवेश किया, तो वहां मौजूद खड़े लोगों ने उसे देख लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.

यह भी पढ़ें:Big Action : भरतपुर जिले में सभी थानों के 304 वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित

क्षेत्र वासियों का कहना है कि अक्सर सूने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन इस घटनाओं पर लागाम लगाने में अजमेर पुलिस नाकाम साबित होती हुई नजर आ रही है. जिस तरह से लगातार पूरे देश में कोरोना महामारी के बाद बेरोजगारी बढ़ रही है, तो ऐसे में लगातार चोरी और साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details