अजमेर. देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हर तरफ भय का माहौल बना हुआ है. यही वजह है कि, लोग सुरक्षा के लिए काफी सावधानी बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अजमेर के वैशाली नगर इलाके में देखने को मिला. जहां, सड़क पर करीब आधा किलोमीटर तक बिखरे कपड़े लोगों की चिंता का विषय बन गए. सड़क पर बिखरे हुए कपड़ों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. साथ ही कुछ लोगों ने सड़कों पर बिखरे हुए कपड़ों से संक्रमण फैलने का खतरा भांपते हुए उन्हें जलाना शुरु कर दिया.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया, सड़क पर बिखरे कपड़ों की सूचना मिलते ही पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि, सड़कों पर कचरा बीनने वाले पुराने कपड़े ई रिक्शा में भर कर जा रहे थे. लापरवाही के कारण कई कपड़े सड़क पर बिखर गए. वहीं, जो कपड़े काम के नहीं थे, ऐसे कपड़े खुद उन्होंने भी सड़क पर फेंक दिए. जिस पर कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया है. वहीं, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.