अजमेर.मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के सर्परक्षक विजय यादव कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किये बिना सर्परक्षा एवं आमजन को सुरक्षा देने के लिए 24 घंटे निस्वार्थ सेवाएं प्रदान कर हैं. सर्परक्षा की इसी कड़ी में बुधवार सुबह कल्याणी पुरा निवासी मुकेश रावत के मकान, जो पहाड़ी पर बना हुआ था, उसमें एक सांप घुस आया जिनसे परिवार के लोग दहशत में आ गए.
घर के मालिक मुकेश ने सर्परक्षक विजय यादव को कॉल किया. सर्परक्षक तुरंत अपने साथी प्रीतम सहित मुकेश के घर पहुंचे और कमरे के एक कोने में बैठे विषैले स्पेक्टिकल कोबरा सांप को रेस्क्यू करके मुकेश के परिवार को सर्पभय से मुक्त किया. सर्परक्षक ने कोबरा सांप को सुरक्षित आवास में छोड़ दिया. सर्व रक्षक विजय यादव ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में सांपों के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं है. इसलिए मजबूरन सांपों को आबादी क्षेत्र की ओर रुख करना पड़ रहा है.