अजमेर.सरपंच संघ की ओर से गुरुवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राजस्थान सरकार के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. सरपंच संघ का कहना है कि सरकार की ओर से पीडी खातों को बंद करने की बात कही गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके साथ ही पंचायतों के 29 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं और 2 साल से मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को पैसा नहीं मिल रहा है. ऐसी ही 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के समक्ष लगातार आंदोलन किया जा रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ठप पड़ा है इन सभी विषयों को लेकर सरपंच हादसे नाराज हैं इसीलिए अब आंदोलन को चरणबद्ध रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी के चलते आज ज्ञापन सौंपा गया है. 13 फरवरी को राहुल गांधी को ज्ञापन देने का कार्यक्रम है. वहीं आगामी दिनों में विधानसभा का घेराव किया जाएगा.