अजमेर:त्योहारी सीजन के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. स्थिति यह है कि दुकानों पर जमकर काउंटर चल रहे हैं, धरा के बनने से दुकानदारों में भी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है. जिन दुकानदारों ने पहले स्टाफ नहीं मंगवाया था, वह भी निरंतर ऑर्डर दे रहे हैं. वर्तमान में घरेलू उपयोग के सामान की खरीदारी पर जोर है. दीपावली तक दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है.
4 करोड़ से अधिक का कारोबार...
शहर में बर्तनों की कई छोटी-बड़ी दुकानें हैं. बर्तनों की धनतेरस तक अच्छी बिक्री होती है. अब ऐसे में इस त्योहारी सीजन में दुकानदारों को 4 करोड़ से अधिक के बर्तनों की बिक्री की उम्मीद है. इसके लिए दुकानदारों ने तैयारियां पूरी शुरू कर दी हैं. वर्तमान में घरेलू उपयोग में आने वाले बर्तनों की खरीदारी पर भी जोर है.
शादी में भी बर्तनों का चलन...
नवंबर में देवउठनी ग्यारस से शादी विवाह प्रारंभ हो जाएंगे. शादी समारोह में उपहार दहेज के रूप में बर्तन भी दिए जाते हैं. इसके कारण भी आगामी दिनों में बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है. जिसको लेकर अब बर्तन व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान नजर आने लगी है. उन्होंने कहा कि यह पूरा महीना त्योहारी सीजन का है. जहां धनतेरस दीपावली के साथ-साथ शादी विवाह समारोह के भी काम होने हैं. इसको लेकर धीरे-धीरे ग्राहकी दुकान पर बढ़ने लगी है.