राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC: कृषि अधिकारी भर्ती संवीक्षा परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, साक्षात्कार के लिए 297 अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी - Rajasthan Public Service Commission

राजस्थान लोक सेवा आयोग की कृषि अधिकारी भर्ती संवीक्षा परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया गया है. 297 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं.

आरपीएससी , RPSC,  कृषि अधिकारी  परीक्षा परिणाम, राजस्थान लोक सेवा आयोग, Ajmer news,  agriculture officer, Exam Results
कृषि अधिकारी भर्ती संवीक्षा परीक्षा परिणाम जारी

By

Published : Jun 30, 2021, 8:47 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2020 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. सफल 297 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. कृषि विभाग के लिए अधिकारी के पदों के लिए सीधी भर्ती में चयन के लिए आयोग की ओर से 19 जनवरी 2021 को संवीक्षा परीक्षा 2020 आयोजित की गई थी.

आयोग के मुताबिक संवीक्षा परीक्षा 2020 के परिणाम के आधार पर 297 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. अभियार्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्रों को आयोग कार्यालय में 12 जुलाई 2021 तक आवश्यक रूप से भेजना अनिवार्य है.

पढ़ें:उदयपुर सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को जोधपुर और कोटा में

आवेदन प्राप्त होने के बाद इनकी पात्रता आंकी जाएगी. अभ्यर्थियों को साक्षात्कार संबंधी सूचना यथा समय आयोग की ओर से उपलब्ध करवा दी जाएगी. अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि और समय पर रिपोर्ट करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details