अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2020 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. सफल 297 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. कृषि विभाग के लिए अधिकारी के पदों के लिए सीधी भर्ती में चयन के लिए आयोग की ओर से 19 जनवरी 2021 को संवीक्षा परीक्षा 2020 आयोजित की गई थी.
आयोग के मुताबिक संवीक्षा परीक्षा 2020 के परिणाम के आधार पर 297 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. अभियार्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्रों को आयोग कार्यालय में 12 जुलाई 2021 तक आवश्यक रूप से भेजना अनिवार्य है.