राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में थमी कव्वालियों का दौर, चौकी धुलाई होगी आज - ajmer Dargah Moharram news

अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में शनिवार को चांद दिखने के साथ ही मोहर्रम की रस्में शुरू हो जाएगी. वहीं दरगाह में मोहर्रम की 12 तारीख तक कव्वालियों का दौर भी थम चुका है.

Khwaja Garib Nawaz ajme, अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज

By

Published : Aug 31, 2019, 11:23 AM IST

अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मोहर्रम की रसोमा में शामिल होने के लिए देश-दुनिया के विभिन्न स्थानों से लोगों की आवक शुरू हो चुकी है. ख्वाजा साहब की दरगाह में शनिवार को चांद दिखने के साथ ही मोहर्रम की रस्में शुरू हो जाएगी.

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चांद दिखने के साथ ही मोहर्रम की रस्में होंगी शुरू

परंपरा अनुसार मोहर्रम की 12 तारीख तक कव्वालियां दरगाह शरीफ में बंद रहेगी. मोहर्रम के दौरान दरगाह स्थित बाबा फरीद का चिल्ला भी खोल दिया जाएगा. परंपरा अनुसार यह चिल्ला 72 घंटे के लिए साल में केवल एक मर्तबा ही खोला जाता है.

पढ़ेंः अजमेर : विधुत विभाग कार्यालय पहुंची विजिलेंस टीम, जुटाए साक्ष्य

बता दें कि हजरत इमाम हुसैन की चौकी धुलाई के साथ ही शनिवार को मोहर्रम की रसोमा भी शुरू हो जाएगी. इसी दिन चांद देखने के लिए हिलाल कमेटी की बैठक का आयोजन भी होगा. इस दौरान मोहर्रम का चांद नजर आया तो दरगाह क्षेत्र में बयान शहादत का दौर शुरू हो जाएगा और अगर चांद नजर नहीं आया तो सोमवार को मोहर्रम की 1 तारीख मानी जाएगी.

पढ़ेंःजेल प्रशासन की लापरवाहीः अजमेर सेंट्रल जेल में कैदी कर रहे फोन का इस्तेमाल

चौकी के खिदमतगार हाजी मोहम्मद शब्बीर के अनुसार चौकी शरीफ को शनिवार दोपहर इमामबारगाह लंगर खाना से झालरे तक ले जाया जाएगा. लंगरखाना में चौकी पर गरीब नवाज के मजार शरीफ का गिलाफ रखा जाएगा. साथ ही इसी दिन चांदी के ताजिए शरीफ की जियारत भी कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details