राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सबसे छोटी नवगठित नगरपालिका नसीराबाद का परिणाम घोषित, बीजेपी ने मारी बाजी - नसीराबाद नगरपालिका का परिणाम

सबसे छोटी नवगठित नगरपालिका, नसीराबाद में पहली बार 20 वार्डों में चुनाव हुए थे. जिसके नतीजे आज घोषित हुए. इसमें भाजपा के सबसे ज्यादा दस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

अजमेर, municipality election result declared

By

Published : Nov 19, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 10:10 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सबसे छोटी नवगठित नगरपालिका, नसीराबाद में पहली बार 20 वार्डों में हुए चुनाव के नतीजे घोषित किये गये. जिसमें 10 भाजपा, 8 कांग्रेस और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. जिसमें से एक निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस समर्थित माना जा रहा है. भाजपा के लिए भी पालिका में काबिज होने की राह आसान नहीं है .

नवगठित नसीराबाद नगरपालिका का परिणाम घोषित

बता दें कि नवगठित नगरपालिका के 20 वार्डों में 1,044 मतदाताओं में से 956 ने मताधिकार का प्रयोग किया था. दोनों सियासी दलों ने उम्मीवारो की बाडेबंदी कर अज्ञातवास भेज दिया. सूत्रों की माने तो भाजपा अपने उम्मीदवारों को पुष्कर और कांग्रेस अपने उम्मीवारों को अजमेर ले गई है.

एसडीएम रिटर्निग ऑफिसर राकेश गुप्ता ने बताया कि सभी 20 वार्ड के परिणाम घोषित कर दिए गये हैं. तथा सभी अभ्यर्थियों के काउन्टिंग एजेंटो ने मतगणना के दौरान शांति और सहयोग बनाये रखा. साथ ही सभी परिणाम से संतुष्ट है.

इसके अलावा वार्ड संख्या 4 से खड़ी निर्दलीय नव निर्वाचित पार्षद शारदा मित्तल से यह पूछे जाने पर की वह किस पार्टी का समर्थन करेगी तो उन्होंने इस बात पर विचार करने की बात कही. बड़ी बात ये कि वार्ड संख्या 6 में कुल 20 में से 16 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया और सभी 16 मत भाजपा उम्मीदवार महेन्द्र डाबी के खाते में गये. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव का उक्त वार्ड में वोट नहीं होने से इसका फायदा भी डाबी को गया .

पढ़ें:विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने प्रशासन की रोक के बावजूद निकाला जुलूस

अब पालिका का सिरमोर कौन बनेगा ये अब एक मात्र निर्दलीय पर निर्भर करेगा. ऐसे में शारदा मित्तल वाल का रुख किस और जाता है, यह देखने वाली बात होगी. क्योंकी भाजपा के खाते में 10 सीट और कांग्रेस के पास एक निर्दलीय समर्थित सहित 9 सीट हैं. जिसमे बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस को 2 और भाजपा को 1 नव निर्वाचित पार्षद के समर्थन की आवश्यकता हैं, जिसको लेकर दोनों सियासी दल कशमकश में हैं.

नसीराबाद नगर पालिका चुनाव नतीजे

20 वार्डों के नतीजे घोषित

  • बीजेपी 10
  • कांग्रेस 8
  • निर्दलीय 2
  • वार्ड 1 भगवानदास - कांग्रेस
  • वार्ड 2 अफसाना - बीजेपी
  • वार्ड 3 महावीर टांक - बीजेपी
  • वार्ड 4 शारदा मित्तलवाल - निर्दलीय
  • वार्ड 5 अंकुर चौधरी - बीजपी
  • वार्ड 6 महेंद्र डाबी - बीजेपी
  • वार्ड 7 दीपक साहू - बीजेपी
  • वार्ड 8 नगमा आरा - कांग्रेस
  • वार्ड 9 छगनलाल - कांग्रेस
  • वार्ड 10 सरोज बिस्सा - बीजेपी
  • वार्ड 11 ऋतुका सोनी - कांग्रेस
  • वार्ड 12 ललित - कांग्रेस
  • वार्ड 13 सत्यनारायण - बीजेपी
  • वार्ड 14 संदीप - बीजेपी
  • वार्ड 15 प्रशांत - कांग्रेस
  • वार्ड 16 सुभाष - कांग्रेस
  • वार्ड 17 पूनम - कांग्रेस
  • वार्ड 18 अनिता मित्तल - बीजेप
  • वार्ड 19 शंभू साहू - बीजेपी
  • वार्ड 20 प्रदीप सिंह राठौड़ - निर्दलीय (कांग्रेस समर्थित)
Last Updated : Nov 19, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details