नसीराबाद (अजमेर). हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सबसे छोटी नवगठित नगरपालिका, नसीराबाद में पहली बार 20 वार्डों में हुए चुनाव के नतीजे घोषित किये गये. जिसमें 10 भाजपा, 8 कांग्रेस और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. जिसमें से एक निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस समर्थित माना जा रहा है. भाजपा के लिए भी पालिका में काबिज होने की राह आसान नहीं है .
बता दें कि नवगठित नगरपालिका के 20 वार्डों में 1,044 मतदाताओं में से 956 ने मताधिकार का प्रयोग किया था. दोनों सियासी दलों ने उम्मीवारो की बाडेबंदी कर अज्ञातवास भेज दिया. सूत्रों की माने तो भाजपा अपने उम्मीदवारों को पुष्कर और कांग्रेस अपने उम्मीवारों को अजमेर ले गई है.
एसडीएम रिटर्निग ऑफिसर राकेश गुप्ता ने बताया कि सभी 20 वार्ड के परिणाम घोषित कर दिए गये हैं. तथा सभी अभ्यर्थियों के काउन्टिंग एजेंटो ने मतगणना के दौरान शांति और सहयोग बनाये रखा. साथ ही सभी परिणाम से संतुष्ट है.
इसके अलावा वार्ड संख्या 4 से खड़ी निर्दलीय नव निर्वाचित पार्षद शारदा मित्तल से यह पूछे जाने पर की वह किस पार्टी का समर्थन करेगी तो उन्होंने इस बात पर विचार करने की बात कही. बड़ी बात ये कि वार्ड संख्या 6 में कुल 20 में से 16 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया और सभी 16 मत भाजपा उम्मीदवार महेन्द्र डाबी के खाते में गये. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव का उक्त वार्ड में वोट नहीं होने से इसका फायदा भी डाबी को गया .