राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में वार्ड 52 के बाशिंदों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार, ये है वजह - Ajmer News

अजमेर के वार्ड 52 के बाशिंदों ने क्षेत्र की अव्यवस्थाओं को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया. उनका रोष क्षेत्र की समस्याओं को लेकर है.

Ajmer News, boycott of by-election in Ajmer,

By

Published : Aug 4, 2019, 11:30 PM IST

अजमेर. जिले के नगर निगम के दो वार्ड में उपचुनाव के तहत रविवार को मतदान की प्रक्रिया हुई. जिसका वार्ड के लोगों ने बहिष्कार कर दिया. उनका रोष क्षेत्र की समस्याओं को लेकर है. उनका कहना है कि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

अजमेर वार्ड 52 के बाशिंदों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार

स्थानीय निवासी सुनील छाजेड़ ने बताया कि 7 माह पहले उनके क्षेत्र में 6 इंच पानी की पाइप लाइन लगा दी गई, लेकिन अब तक उससे पानी तक नहीं टपका है. इसको लेकर कई बार जलदाय विभाग और जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया गया लेकिन कोई भी उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

यह भी पढ़ें : जोधपुर एम्स में हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटी को दी किडनी

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी क्षेत्र में कई समस्याएं हैं लेकिन कोई भी उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है, इसीलिए क्षेत्रवासियों ने तंग आकर वोट नहीं करने का निर्णय लिया है. वहीं वार्ड के बाशिंदों ने नारेबाजी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व पार्षद भागीरथ जोशी की मृत्यु के बाद वार्ड में हुए उपचुनाव का सभ क्षेत्रवासियों ने विरोध कर बहिष्कार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details