राजस्थान

rajasthan

अजमेर: आवारा गायों के आतंक से परेशान हैं लोग, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

By

Published : Sep 27, 2020, 2:38 AM IST

अजमेर के वैशाली नगर में आवारा गायों का आंतक बढ़ता जा रहा है. गायों के पास से जब कोई व्यक्ति हाथ में कुछ थैला लेकर निकलता है तो ये उसपर हमला कर देती हैं.

stray cows in ajmer,  stray animal in ajmer
आवारा गायों के आतंक से परेशान हैं, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

अजमेर. वैशाली नगर में आवारा गायें लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं. यह गायें भूखी होने की वजह से लोगों पर हमला कर रही हैं. जब भी कोई आदमी इनके पास से हाथ में कुछ सामान लेकर निकलता है तो ये उसपर हमला कर देती हैं. अब तक गायें 4 लोगों पर हमला कर चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से भी की लेकिन निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें:भरतपुर: गृह कलेश के चलते पति ने कर दी पत्नी की हत्या

स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में आवारा पशुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है. खासकर गौ वंश की हालत और भी ज्यादा विकट है. वैशाली नगर में भूखी गायों के आतंक से क्षेत्र में बुजुर्गों और बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. किसी के भी हाथ में थैला या कोई सामान देखते ही गाय उसे लपकने के लिए दौड़ती हैं. जिससे क्षेत्र में कई लोग हादसे की शिकार हो चुके हैं. लोग नगर निगम को कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन नगर निगम के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि भूख से बिलखती गाय कैसे हिसंक हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब वो बिना डरे घूमने भी नहीं जा पा रहे हैं. लोगों की अपील है कि प्रशासन आवारा गायों को पकड़ कर या तो गौशाला में ले जाए या इन्हें कांजी हाउस भिजवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details