अजमेर. नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2019 के विरोध में गुरुवार को अजमेर में रेजिडेंट डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से हड़ताल कर अपना विरोध जताया है. डॉक्टरों ने आपातकालीन यूनिट के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर हाथों में तख्तियां लिए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही 24 घंटे का कार्य बहिष्कार किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2019 का विरोध किया जा रहा है. इसके तहत देश के सभी डॉक्टरों ने हड़ताल की थी. लेकिन राजस्थान के डॉक्टरों ने सिर्फ काली पट्टी बांधकर इसका विरोध किया था.
NMC बिल के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया 24 घंटे का कार्य बहिष्कार
नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में अजमेर में भी रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध जताया. जेएलएन अस्पताल के बाह एकत्रित होकर चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया और बिल में बदलाव की मांग की.
Resident doctors protest against NMC bill
पढ़े- पहाड़ी पर बन रहे मकान के गिरने से 3 लोग दबे...
प्रदेश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर ने 24 घंटे का कार्य बहिष्कार किया है और बिल में तुरंत बदलाव करने की मांग की है. डॉक्टर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2019 डॉक्टरों के हित में नहीं हैं. डॉक्टरों ने इस बिल में संशोधन की मांग की है. उन्होंने बताया कि जो भी कमेटी द्वारा रणनीति बनाई जाएगी उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.