राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Exam 2022 प्रथम और द्वितीय लेवल प्रोविजनल Answer Key जारी, 9 प्रश्नों में मिलेगा बोनस

रीट परीक्षा 2022 की प्रोविजनल आंसर की ​जारी कर दी गई हैं. जो भी अभ्यर्थी इस पर आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं, वे 25 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति के लिए दिए गए प्रमाण प्रमाणिक पुस्तकों से ही होने चाहिए. वहीं, बोर्ड ने अलग-अलग लेवल के 9 प्रश्नों में बोनस अंक देने का निर्णय लिया है.

REET 2022 Answer Key released, objections can be submitted till 25th August
रीट परीक्षा 2022 की प्रथम और द्वितीय लेवल के पेपर की प्रोविजनल Answer Key जारी

By

Published : Aug 18, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 9:37 AM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 और 24 जुलाई को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 की प्रथम स्तर (प्रथम पारी) और द्वितीय स्तर की (द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ पारी) के प्रश्न पत्रों की प्रोविजनल आंसर की रीट की वेबसाइट पर जारी कर दी गई (REET 2022 Answer Key released) हैं. अभ्यर्थी अपनी आपत्ति 25 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं.

रीट समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि रीट 2022 की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. परीक्षार्थी को यदि किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क 300 रुपए प्रति प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से मय अधिकृत प्रमाण और फीस जमा करवाकर अपनी आपत्ति आगामी 25 अगस्त तक अपलोड कर सकते हैं. आपत्ति ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी. ऑफलाइन एवं बिना प्रमाण के प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

पढ़ें:JEE MAIN 2022: जून अटेम्प्ट में BE और B.Tech के 4 प्रश्नों में बोनस अंक घोषित... फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार कर सकते हैं स्कोर कार्ड

प्रमाण प्रमाण पुस्तकों के होने चाहिए:चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से आपत्ति के लिए दिए गए प्रमाण प्रमाणिक पुस्तकों के होने चाहिए. गाइड, पासबुक आदि से नहीं होने चाहिए. दोनों स्तर के अभ्यर्थी को अपने परीक्षा स्तर के चयन के बाद प्रत्येक स्तर के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवानी होगी. अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न पर एक बार ही आपत्ति दर्ज करवा पाएंगे. आपत्ति दर्ज करने संबंधित विस्तृत प्रक्रिया और अनुदेश रीट की वेबसाइट www.reetbser2022.in पर उपलब्ध है.

9 प्रश्नों के बोनस अंक-रीट परीक्षा 2022 में अलग-अलग लेवल के 9 प्रश्नों में बोनस अंक देने का बोर्ड ने निर्णय (Bonus Marks in REET) लिया है. इनमें आठ प्रश्नों में दो विकल्पों को सही माना है जबकि एक प्रश्न ऐसा भी है जिसमें एक साथ तीन विकल्पों को सही माना गया है. बोर्ड की ओर से गुरुवार रात को रीट प्रोविजनल उत्तर तालिका जारी की गई है.

  • प्रथम लेवल की परीक्षा में चाइल्ड पैडागाजी कॉमन प्रश्न संख्या 12 में विकल्प A और B दोनों उत्तर सही माने गए हैं.
  • द्वितीय लेवल (द्वितीय पारी) में हिंदी के प्रश्न संख्या 80 में C व D दोनों सही माने गए हैं.
  • द्वितीय लेवल (द्वितीय पारी) में उर्दू लैंग्वेज के प्रश्न संख्या 34 में दो विकल्प C और D को सही माना गया है. लैंग्वेज सिंधी के प्रश्न 33, साइंस एंड मैथमेटिक्स के प्रश्न संख्या 127 और सोशल स्टडीज में प्रश्न 129 में बोनस अंक मिलेंगे.
  • द्वितीय लेवल (तृतीय पारी) में लैंग्वेज सेकंड हिंदी प्रश्न संख्या 86, चाइल्ड पैडागाजी में प्रश्न संख्या 9 और 27 में परीक्षार्थियों को बोनस अंक मिलेंगें. वहीं लैंग्वेज हिंदी के प्रश्न संख्या 41 में दो विकल्प A और B को सही माना गया है. इसी प्रकार संस्कृत लैंग्वेज में प्रश्न संख्या 57 में दो विकल्प B और C को सही माना गया है. लैंग्वेज सेकंड के अंग्रेजी प्रश्न संख्या 80 में दो विकल्प C और D को सही माना गया है जबकि प्रश्न संख्या 85 में बोनस अंक मिलेगा.
  • द्वितीय लेवल (चतुर्थ पारी) सोशल स्टडीज प्रश्न संख्या 126, लैंग्वेज हिंदी प्रश्न संख्या 63 में बोनस अंक मिलेंगे. जबकि लैंग्वेज फर्स्ट अंग्रेजी प्रश्न संख्या 32 में बोनस अंक और प्रश्न 38 में दो विकल्प B और C को सही माना गया है. इसी प्रकार लैंग्वेज फर्स्ट उर्दू प्रश्न संख्या 46 में B, C और D को सही माना गया.
Last Updated : Aug 19, 2022, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details