राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में 12वीं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 26 जुलाई से होगी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा की घोषणा कर दी है. साथ ही परीक्षा से जुड़े निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

Rajasthan Board of Secondary Education  12th class private students
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

By

Published : Jul 21, 2021, 6:50 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 26 जुलाई से प्रारंभ होगी. परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तिथि बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि विद्यालयों को 31 जुलाई तक परीक्षा पूर्ण करनी होगी. परीक्षार्थी वेबसाइट पर नाम और जिला अंकित कर रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पहचान के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में ले जाना होगा. परीक्षा केंद्र प्रभारियों को कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर निर्धारित गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रायोगिक परीक्षा लेनी होगी. उपस्थित नहीं होने वाले परीक्षार्थियों को अनुपस्थित मानते हुए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः संस्कृत विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि 29 जुलाई तक के लिए बढ़ाई

बता दे कि कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य सरकार ने नियमित विद्यार्थियों को राहत देते हुए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस बार निरस्त कर दी है. बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के नए फार्मूले के अनुसार परिणाम की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details