अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2022 की सीनियर सेकेंडरी विज्ञान और वाणिज्य का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. बोर्ड के प्रशासक मंत्री परीक्षा परिणाम अजमेर बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जारी किया. बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग में 2 लाख 32 हजार 5 और वाणिज्य वर्ग में 27 हजार 339 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षार्थी बोर्ड का परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
RBSE 12th Board results : 12वीं बोर्ड विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम जारी, यहां देख सकते हैं रिजल्ट - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
अब बोर्ड परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. बोर्ड बुधवार को बारहवीं कक्षा का वाणिज्य और विज्ञान परीक्षा का परिणाम जारी (RBSE 12th Board results on Wednesday) कर दिया गया है. परीक्षार्थी बोर्ड का परिणाम वेबसाइट www. rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
पढ़ें:RBSE 5th and 8th Board results : राजस्थान बोर्ड की 5वीं और 8वीं का परिणाम इस सप्ताह आने की संभावना
पहला परिणाम शिक्षा मंत्री करते आए हैं जारी: बोर्ड परीक्षा का पहला परिणाम शिक्षा मंत्री जारी करते आए हैं. इस बार बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री परिणाम जारी करेंगे. बता दें कि बीड़ी कल्ला शिक्षा मंत्री हैं. मंत्री कल्ला के परिणाम जारी होने के अवसर पर मौजूद नहीं रहना भी चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि रीट परीक्षा में हुई धांधली के चलते राज्य सरकार ने तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया था. उनके पद से जाने के बाद सरकार ने बोर्ड में आईएएस एलएन मंत्री को प्रशासनिक जिम्मेदारी दी थी. बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल को सम्पन्न हुई थीं. जल्द परिणाम जारी करवाने के लिए बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्रीयकृत करवाया था. परीक्षा के 34 दिन बाद बोर्ड परीक्षाओं का पहला रिजल्ट जारी करने जा रहा है.