राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीयूसीएल समेत स्वंयसेवी संस्थाओं ने किया प्रदर्शन, हाथरस गैंगरेप में पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग

देश में बढ़ रहे रेप के मामलों के खिलाफ पीयूसीएल सहित तमाम स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आक्रोष व्यक्त किया. इस दौरान यूपी के हाथरस में युवती के साथ जघन्य रेप कांड मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई.

pucl protest
पीयूसीएल का प्रदर्शन

By

Published : Oct 1, 2020, 3:42 PM IST

अजमेर. अजमेर में पीयूसीएल सहित कई स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्त्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर लामबंद होकर देश में बढ़ रही रेप और दरिंदगी की घटनाओं पर रोष व्यक्त किया. इन संस्थाओं के कार्यकर्त्ताओं ने हाल ही में यूपी के हाथरस में युवती के साथ जघन्य रेप और हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

पीयूसीएल का प्रदर्शन

दिल्ली में निर्भया रेप कांड के बाद भी देश में दुष्कर्म की घटनाएं कम नहीं हो रहीं हैं. ऐसी घटनाएं लोगों के दिल और दिमाग को झकझोर के रख दे रही है. लोग चाहते हैं कि रेप मामलों में बने कानून की सख्ती से पालना हो. इसके लिए सरकार पुख्ता कदम उठाए. अजमेर के जिला कलेक्ट्रेट के बाहर लामबंद हुए पीयूसीएल, सिटीजन फॉर सोशल एक्शन ग्रुप, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन, प्रगतिशील लेखक संघ सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हाथरस में लड़की के साथ हुई हैवानियत पर सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:बारां में हुई घटना को हाथरस से तुलना करना निंदनीय: CM अशोक गहलोत

संस्था के प्रतिनिधियों का कहना है कि देश में रेप मामलों में पीड़ितों को सुरक्षा एवं त्वरित न्याय मिले. इसके पुख्ता इंतजाम सरकार को करने चाहिए. साथ ही पीड़िता के साथ रेप और हैवानियत करने वाले दुराचारियों को ऐसी सजा मिले जो देश में उदाहरण बन सके. संस्था के प्रतिनिधियों का कहना था कि दिल्ली में निर्भया रेप कांड के बाद भी देश में रेप और हैवानियत जैसी घटनाएं कम नहीं हुई हैं. स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details