राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में बहुजन क्रांति मोर्चा के भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर - बहुजन क्रांति मोर्चा

अजमेर के रामगंज इलाके में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से रैली निकालकर अजमेर बंद का आह्वान किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से फूल देकर व्यापारियों से बंद करने का आग्रह किया, लेकिन व्यापारियों ने दुकानें बंद नहीं की.

अजमेर लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer latest news
अजमेर में बंद का मिला-जुला असर

By

Published : Jan 29, 2020, 5:18 PM IST

अजमेर. सीएए और एनआरसी के विरोध में बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से अजमेर बंद कराने का प्रयास किया गया. इस दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हाथों में फूल लेकर और हाथ जोड़कर व्यापारी से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की, लेकिन व्यापारियों ने बंद की अपील को खारिज करते हुए अपनी दुकानें खुली रखी.

अजमेर में बंद का मिला-जुला असर

बहुजन क्रांति मोर्चा के सह्योजक का कहना है कि वह सीएए और एनआरसी के विरोध में जनता का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं, इसलिए भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए अजमेर बंद किया जा रहा है. इस दौरान कई स्थानों पर उन्हें समर्थन में मिला, तो कई स्थानों पर उन्हें समर्थन नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें- जयपुरः बिजली और पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़े लोग, आश्वासन के बाद उतरे नीचे

इस बंद के दौरान क्षेत्र में कई दुकानें बंद रही, तो वहीं अंदारकोर्ट में मुस्लिम इलाकों में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. लोगों का कहना है कि देश के हालात खराब है और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, फिर भी केंद्र सरकार नागरिकता बिल को लागू करने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details