अजमेर. सीएए और एनआरसी के विरोध में बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से अजमेर बंद कराने का प्रयास किया गया. इस दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हाथों में फूल लेकर और हाथ जोड़कर व्यापारी से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की, लेकिन व्यापारियों ने बंद की अपील को खारिज करते हुए अपनी दुकानें खुली रखी.
बहुजन क्रांति मोर्चा के सह्योजक का कहना है कि वह सीएए और एनआरसी के विरोध में जनता का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं, इसलिए भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए अजमेर बंद किया जा रहा है. इस दौरान कई स्थानों पर उन्हें समर्थन में मिला, तो कई स्थानों पर उन्हें समर्थन नहीं दिया गया.