राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में भाजपा ने प्रियशील हाड़ा पर खेला दांव, शहर जिलाध्यक्ष का मिला पद - ajmer news state news

भाजपा की ओर संगठनात्मक दृष्टि से अजमेर शहर जिले की कमान डॉ. प्रियशील हाड़ा को सौंपी गई है. इस नियुक्ति की घोषणा के बाद हाड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी दिनों में शहर में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा.

प्रियशील हाड़ा अजमेर भाजपा अध्यक्ष, अजमेर ताजा खबरें, ajmer news in hindi, priyashil hada ajmer state head, ajmer news state news
प्रियशील हाड़ा को अजमेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष बनाने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

By

Published : Dec 27, 2019, 5:34 AM IST

अजमेर.प्रदेश भाजपा की ओर से अजमेर शहर भाजपा की बागडोर अब डॉ. प्रियशील हाड़ा के हाथ में सौंप दी गई है. प्रदेश संगठन की ओर से इस घोषणा के बाद डॉ. प्रियशील हाड़ा के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया और सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

प्रियशील हाड़ा को अजमेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष बनाने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. प्रियशील हाड़ा ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने उन्हें शहर जिलाध्यक्ष का जो जिम्मा सौंपा है, वे उस पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे और भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का साथ लेकर चलेंगे. इसके साथ ही पार्टी को शहर में और अधिक मजबूत बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मार्च से जोधपुर के घरों में पाइप लाइन के जरिए पहुंचेगी गैस, वाहनों के लिए भी गैस स्टेशन लगेंगे

उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के साथ-साथ निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण भूमिका मिले और पार्टी मजबूत होते हुए निकाय चुनाव में अपने आपको साबित कर सके, इस दृष्टि से अच्छा प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं उनका कहना रहा कि नगर निगम के चुनाव में पार्टी के पार्षद जीतकर नगर निगम पहुंचे और एक बार फिर निगम में भारतीय जनता पार्टी जीत का शहर का विकास करे, इस पर जोर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details