राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : आनासागर झील से सटे पाथवे और चौपाटी पर सैर सपाटे को लेकर पुलिस सख्त

आनासागर झील से सटे पाथवे और चौपाटी पर परिवार और दोस्तों के साथ सामूहिक रूप से सैर सपाटे जाना आपको मुश्किल में डाल सकता है. कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने धारा-144 लगा रखी है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने इन स्थानों पर समूह में लोगों को जमा नहीं होने दे रही है. यही वजह है कि लोगों की चहलकदमी से हमेशा आबाद रहने वाले यह स्थान अब सुने हो गए हैं.

अजमेर की खबर चौपाटी पर सैर सपाटा आनासागर झील पुलिस सख्त सैर सपाटे को लेकर पुलिस सख्त अजमेर की खबर चौपाटी पर सैर सपाटा आनासागर झील पुलिस सख्त सैर सपाटे को लेकर पुलिस सख्त Ajmer news    Visit the chowpati  Anasagar Lake  Police hard  Police strict about picnic
चौपाटी पर सैर सपाटे को लेकर पुलिस सख्त 

By

Published : Sep 24, 2020, 12:34 PM IST

अजमेर.शहर के बीचोबीच खूबसूरत आनासागर झील हमेशा लोगों के आकर्षण का केंद्र रही है. झील के चारों ओर बने पाथवे पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ सैर सपाटा करते हैं. अजमेर में दरगाह और पुष्कर आने वाले देसी पर्यटकों को भी झील की सुंदरता खूब रास आती है. लेकिन अजमेर में जिस तरीके से कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए अजमेर प्रशासन ने आनासागर झील के चारों ओर बने पाथवे और चौपाटी पर लोगों के सैर सपाटा पर प्रतिबंध लगा दिया है.

चौपाटी पर सैर सपाटे को लेकर पुलिस सख्त

दरअसल, झील की सुंदरता निहारने और झील के पानी से टकराकर आने वाली ठंडी हवाओं के झोंके का आनंद लेने के लिए यहां हमेशा लोगों का तांता लगा रहता है. साथ ही लोगों की आवक को देखते हुए बड़ी संख्या में पाथवे के आसपास अस्थाई व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरू हो गई थी. इन स्थानों पर मेले जैसा माहौल होने के कारण यहां संक्रमण का खतरा बना रहता है.

यह भी पढ़ें:आनासागर झील पर मंडरा रहा है जलकुंभी का खतरा

यही वजह है कि पुलिस अब धारा-144 की पालना सख्ती से करवा रही है. पुलिस ने पांच हुए पर गश्त करना शुरू कर दिया है. साथ ही चौपाटी पर पुलिस का जाब्ता भी तैनात हो गया है. अनजाने में पाथवे और चौपाटी पर आने वाले लोगों को हिदायत देकर घर भेजा जा रहा है. क्षेत्र में क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए धारा- 144 लागू की गई है. ऐसे में पुलिस धारा- 144 की पालना इन स्थानों पर करवा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को ऐसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और घरों में ही रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details